COVID19 Vaccination in India: 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक
COVID19 Vaccination देश भर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में 15 से 18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
COVID19 Vaccination in India भारत में कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होता दिख रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में 15 से 18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
देश भर में टीकाकरण अभियान तेजी से लागू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया इसके साथ ही राज्यसभा में बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में अब तक लगभग 67 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. टीकाकरण अभियान तेजी से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से कम आयु वालों को टीकाकरण करने के लिए निर्णय विशेषज्ञ के आधार पर लिया जाएगा.
Over 5 crore youngsters between 15-18 age group have received the first dose of COVID19 vaccine, till now: Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya
(file pic) pic.twitter.com/lmKzvJ4KMP
— ANI (@ANI) February 8, 2022
महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते अब तक 67 डॉक्टरों की मौत
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते अब तक 67 डॉक्टरों, 19 नर्सों की मौत हुई है. गुजरात में 20 डॉक्टर्स, 20 नर्सें, 6 एंबुलेंस ड्राइवर और 128 पैरामैडिक्स ने अपनी जान गंवाई है. बता दें कि देश में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 597 नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में देश में 1188 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. साथ ही 1 लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
देश में संक्रमण दर अभी 5.02 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के कुल 9 लाख 94 हजार 891 एक्टिव केस हैं. जबकि, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 2 हजार 874 लोगों की मौ हो चुकी है. संक्रमण दर अभी 5.02 फीसदी है. वहीं, कोविड 19 संक्रमण की साप्ताहिक दर 8.30 फीसदी दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4,08,40,658 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. इन सबके बीच टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 170.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
Also Read: Vijay Sankalp Sabha: PM मोदी बोले- कांग्रेस की नीयत-निष्ठा क्या है? चुनावी कैंपेन और नारों से स्पष्ट