जोखिम वाले देशों से भारत पहुंची 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कुल 3476 यात्रियों में 6 मिले कोरोना पॉजिटिव
Covid19 New Variant Omicron कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज शाम चार बजे तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जोखिम वाले देशों से भारत पहुंची है. लखनऊ को छोड़कर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर ये विमानें उतरी है और इनमें कुल 3476 यात्री सवार थे.
Covid19 New Variant Omicron कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज शाम चार बजे तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जोखिम वाले देशों से भारत पहुंची है. लखनऊ को छोड़कर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर ये विमानें उतरी है और इनमें कुल 3476 यात्री सवार थे.
भारत पहुंचने पर इन सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया. जिसमें केवल छह यात्री ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. भारत सरकार की ओर बताया गया कि पॉजिटिव यात्रियों के नमूने पूरे जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG लैब में भेजे गए हैं.
Total 11 international flights landed at various airports of the country except Lucknow, from midnight to 4 pm today, from "at risk" countries. These carried 3476 passengers. All pax were administered RT-PCR tests, wherein only 6 pax were found #COVID19 positive: Govt of India pic.twitter.com/fUxVH0yscv
— ANI (@ANI) December 1, 2021
इस बीच नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को अपनी गाइडलाइन स्पष्ट की और बताया कि एट रिस्क कैटेगरी वाले देशों को छोड़कर अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से रैंडमली सिर्फ दो प्रतिशत यात्रियों के कोविड सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे. इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर नहीं रुकना होगा, बल्कि सैंपल देने के बाद ये गंतव्य के लिए जा सकेंगे.
बता दें कि ओमीक्रोन की खतरे के बीच सरकार ने 1 दिसंबर से अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की गाइडलाइन में बदलाव कर नियम सख्त किए हैं. मंत्रालय ने बताया कि एट रिस्क कैटेगरी में शामिल देशों से भारत आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराना होगा और इन्हें अन्य निर्धारित नियमों का भी पालन करना होगा. वहीं बिना रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों का रैंडमली टेस्ट होगा. इनमें से दो फीसदी यात्रियों के सैंपल एकत्र किए जाएंगे, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से जाने की अनुमति दे दी जाएगी. हालांकि, ये दो प्रतिशत यात्री कौन होंगे, यह तय करने का अधिकार इयरलाइंस को होगा.
Also Read: तमिलनाडु में टीका लगने पर ही मिलेगी शराब, वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए अनोखा फरमान