COVID-19 : जब मास्क और सैनिटाइजर बांटने पहुंचे महात्मा गांधी ! तसवीरें वायरल
महात्मा गांधी का ड्रेस पहने उस शख्स का नाम मोहन महापात्रा (Mohan Mahapatra) है जो एक छात्र है, जिसे ओडिशा के सिल्वर गांधी (Silver Gandhi) के नाम से जाना जाता है. उसने भुवनेश्वर में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोरोनो वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में लोगों को मदद पहुंचा रहा है. वो लोगों को masks & hand sanitizers बांट रहा है.
नयी दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमण का केस 10 हजार के करीब पहुंच चुका है और मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा के साथ 324 हो गये हैं. देश को ऐसा कोई राज्य नहीं बचा जो संक्रमण से मुक्त हो, हालांकि इस बीच राहत की खबर ये भी है कि देश के 25 जिले कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर ही रह गया है.
कोरोना संकट के दौरान देशभर में कई कोरोना वारियर्स हैं जो लोगों को मदद के लिए बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं. इस बीच ओडिशा की एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीर में महात्मा गांधी का ड्रेस पहना व्यक्ति लोगों के बीच पहुंचकर मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा है.
महात्मा गांधी का ड्रेस पहने शख्स ने अपने एक हाथ में तिरंगा झंडा व घंटा थामे दिख रहा है और दूसरे हाथ में मास्क. महात्मा गांधी का ड्रेस पहले शख्स लोगों के बीच पहुंच कर मास्क व सैनिटाइजर तो बांट ही रहा है साथ में कोरोना से बचाव का भी उपाय बता रहा है.
Odisha: A man dressed as Mahatma Gandhi walked around in slum areas near AIIMS in Bhubaneswar and distributed masks & hand sanitizers among the people. #COVID19 pic.twitter.com/gm89HcbZTv
— ANI (@ANI) April 13, 2020
ओडिशा से आ रही यह तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. महात्मा गांधी का ड्रेस पहने उस शख्स का नाम मोहन महापात्रा है जो एक छात्र है, जिसे ओडिशा के सिल्वर गांधी के नाम से जाना जाता है. उसने भुवनेश्वर में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोरोनो वायरस पर जागरूकता फैसाले के लिए ग्रामीण क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में लोगों को मदद पहुंचा रहा है.
Also Read: Coronavirus Good News : देश के ये 25 जिले हुए कोरोना वायरस फ्री कोविड-19: स्वस्थ हुए लोगों ने चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा कीओडिशा में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाले दो व्यक्तियों ने राज्य के वासियों से अपील की है कि वह तंत्र में विश्वास करें और इस जंग को जीतने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें.
कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले दोनों व्यक्ति निजामुद्दीन से वापस लौटे थे. ये दोनों जाजपुर और पुरी जिले के हैं. इन्हें कटक के अश्विनी कोविड अस्पताल से 10 अप्रैल को छुट्टी मिली है. इनकी दोनों रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी.
दरअसल ये दोनों जांच के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए थे जबकि इनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा था. ये दोनों उन 10 लोगों में शामिल हैं जिन्हें शुक्रवार को कोरोना वायरस से मुक्त बताया गया और शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जाजपुर के मौलाना ने कहा, शुरुआत से ही मुझे चिंता नहीं थी क्योंकि मुझमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा था. मैं डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा करूंगा जिन्होंने कोरोना को मेरे शरीर से खत्म किया और अच्छा इलाज किया और अब मैं स्वस्थ हूं.