Loading election data...

कोरोना की तीसरी लहर: कर्नाटक भी ‘लॉकडाउन’ की राह पर, दिल्ली, हरियाणा, बंगाल, तमिलनाडु ने बढ़ायी पाबंदियां

Karnataka Lockdown News: कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की भारत में दस्तक और इसके तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी हरकत में आ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 10:58 PM

बेंगलुरु: हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Happy New Year 2022) के पहले नाईट कर्फ्यू का ऐलान करने वाली कर्नाटक (Karnataka) सरकार जल्दी ही कई और कड़े प्रतिबंध लगा सकती है. दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पहले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से कड़े प्रतिबंधों की घोषणा कर चुके हैं. इन राज्यों ने मान लिया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) ने दस्तक दे दी है. जनवरी और फरवरी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं.

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की भारत में दस्तक और इसके तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी हरकत में आ गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है. केंद्र ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यों को अलग-अलग जोन में बांटा है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को रेड जोन (Bengaluru in Red Zone) में रखा गया है.

इसलिए कर्नाटक सरकार ने 7 जनवरी तक पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew in Karnataka) लगा दिया. अब राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा है कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट और कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए 7 जनवरी तक सरकार कुछ कड़े फैसले (Strict Corona Restrictions) ले सकती है. राजस्व मंत्री ने कहा कि चूंकि बेंगलुरु को रेड जोन घोषित कर दिया गया है, हमें अलर्ट रहने की जरूरत है. अगर हमने कड़े प्रतिबंध लगा दिये, तो हम लोगों की जिंदगी भी बचा पायेंगे और संक्रमण को फैलने से भी रोक पायेंगे.

Also Read: Coronavirus Pandemic: फिर बेकाबू होने लगा कोरोना, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी- दिये कई सुझाव

हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने भी ऐसे संकेत दिये थे कि स्थिति को देखते हुए कर्नाटक में आने वाले दिनों में कुछ कड़े फैसले लिये जा सकते हैं. ज्ञात हो कि कर्नाटक में एक दिन में 1,000 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इस वक्त राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,334 है. शनिवार को इस वैश्विक महामारी से कर्नाटक में 5 लोगों की मौत हो गयी.

कर्नाटक में ही सबसे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दी थी. रविवार सुबह केंद्र सरकार ने जो आंकड़े जारी किये, उसमें बताया गया है कि प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 64 पहुंच गयी है. शनिवार को कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश कोरोना से संक्रमित पाये गये. उन्होंने बताया है कि उनमें कोविडॅ19 के मामूली लक्षण हैं.

कर्नाटक के रास्ते आया ओमिक्रॉन वैरिएंट 23 राज्यों में फैला

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि भारत के 23 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का लेटेस्ट वैरिएंट SARS-CoV-2 यानी ओमिक्रॉन फैल चुका है. रविवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 1,525 हो चुकी है. पांच राज्यों में 100 से अधिक केस हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 460 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं.

Also Read: कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले 5 लोग कर्नाटक में ओमिक्राॅन संक्रमित, हैदराबाद में मिले चार पाॅजिटिव

दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हो चुकी है. राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63,पश्चिम बंगाल में 20, आंध्रप्रदेश में 17, ओड़िशा में 14, मध्यप्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 8-8, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर में 3-3, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 2 मामलों की पुष्टि हुई है. गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में 1-1 मामले आये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version