Covid-19: केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने की स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक, 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल
Covid-19: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में इसके XBB.1.6 वेरिएंट को भी पाया गया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो अब तक Covid-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी वैरिएंट के हैं.
Covid 19 Mock Drill: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. बढ़ते हुए मामलों ने सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और Covid-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी है. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल, 2023 को सभी अस्पताल बुनियादी ढांचे का मॉक ड्रिल करने और 8 और 9 अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का आग्रह किया. गौरतलब है कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 6,050 नये मामले सामने आये हैं और इन्हीं के साथ देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28,303 हो गयी है.
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya virtually interacted with State Health Ministers and Principal Secretaries/ Additional Chief Secretaries, today.
Union Health Minister advised States to be on the alert and keep all preparedness for COVID-19 management. He urged the… pic.twitter.com/CS7QRihcDm
— ANI (@ANI) April 7, 2023
Covid-19 के मामलों में XBB.1.16 वेरिएंट भी शामिल
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में इसके XBB.1.16 वेरिएंट को भी पाया गया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो अब तक Covid-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी वैरिएंट के हैं. भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (INSACOG) के नये बुलेटिन में उपरोक्त जानकारी दी है. कोरोना का यह वेरिएंट एक ही जगह नहीं बल्कि, देश के अलग-अलग हिस्सों में पाया जा रहा है.
ओमीक्रोन और इसके सब-वैरिएंट का प्रसार लगातार जारी
जारी किये गए एक बुलेटिन में बताया गया कि मार्च 2023 के तीसरे हफ्ते तक जुटाए गये नमूनों में से XBB सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमीक्रोन सब-वैरिएंट रहा है. बुलेटिन ने कहा गया है कि भारत में ओमीक्रोन और इसके सब-वैरिएंट का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है, भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नये वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है. अब तक संक्रमण जितने मामले सामने आये हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत XBB.1.16 के हैं
ट्वीट किया जारी
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते और मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट जारी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है. (भाषा इनपुट के साथ).
Chaired a meeting to review COVID-19 situation with the Health Ministers of the States & Union Territories. Stressed on increasing covid testing & genome sequencing along with following COVID appropriate behaviour.
We have to be alert & avoid spreading any unnecessary fear. https://t.co/VdHazObxTS
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023