COVID Vaccination in India: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विदेश यात्रा करने वालों के लिए कोविड वैक्सीन की एहतियाती डोज (Precaution Dose) अब दूसरी डोज के बाद 9 महीने की जगह 3 महीने यानि 90 दिन पर दी जा सकती है.
बता दें कि इससे पहले सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि विदेशी यात्रियों के लिए एहतियाती खुराक के मानदंडों में ढील देने का फैसला टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिशों पर आधारित है. सलाहकार पैनल ने सिफारिश की थी कि जिन लोगों को विदेश यात्रा करने की आवश्यकता है, वे 9 महीने के अनिवार्य अंतराल से पहले जिस देश की यात्रा कर रहे हैं, उसके अनुसार कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक ले सकते हैं.
Precaution doses of Covid vaccine for those traveling overseas can now be administered at less than 9 months to a minimum interval of 3 months (90 days) from the date of administration of the second dose: Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/DDvoEGifj2
— ANI (@ANI) May 13, 2022
उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग जिन्होंने दूसरी खुराक के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. भारत ने इस साल 10 जनवरी से स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देना शुरू किया गया है. वहीं, मार्च महीने में कॉमरेडिटी क्लॉज को हटा दिया गया था, जिससे 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए पात्र बनाया गया था. 10 अप्रैल को भारत ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया.