𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃𝟏𝟗 𝐕𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid19) की चौथी लहर (Coronavirus Fourth Wave) की आशंका के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तय किया है कि देश में 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की एहतियाती/बूस्टर डोज (Precaution Dose/Booster Dose) लगायी जायेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि पहले सिर्फ गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक देने का फैसला हुआ था. लेकिन अब यह तय किया गया है कि 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती/बूस्टर खुराक दी जायेगी. इसके साथ ही 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर बताया गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों को दो ग्रुप में बांटा जायेगा. पहले ग्रुप में 12-13 वर्ष और दूसरे ग्रुप में 13-14 वर्ष बच्चों को रखा गया है. इसकी शुरुआत बुधवार (16 मार्च 2022) से होगी. 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को 16 मार्च 2022 से हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड निर्मित कोबेवैक्स की डोज लगायी जायेगी.
Also Read: बूस्टर/प्रिकॉशन डोज : जानें कौन लोग ले सकेंगे तीसरी खुराक, क्या हैं नियम-शर्तें
बता दें कि 14 साल से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण पहले ही शुरू हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को पहले से ही कोविड19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी जा रही है. अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इसकी तीसरी खुराक लगायी जायेगी.
#𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃𝟏𝟗 𝐕𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄
➡️ Govt to expand COVID19 Vaccination for 12-13 yrs & 13-14 yrs age groups from 16th March, 2022.
➡️ All above 60 years now eligible for Precaution Dose from 16th March, 2022 onwards. https://t.co/RlwMYIzfRm pic.twitter.com/r65S3yPm4t
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 14, 2022
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना संक्रमण के सर्फ 36,168 केस बचे हैं. पिछले 675 दिनों का यह न्यूनतम आंकड़ा है. पछले 24 घंटे की बात करें, तो इस दौरान 2,503 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. एक दिन में यह आंकड़ा पिछले 680 दिन में सबसे कम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चौथी लहर की आशंका जतायी है. दुनिया भर में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. इसलिए सरकार वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर रही है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.