लाइव अपडेट
कोरोना के बारे किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत करना हो, तो करें 181 पर कॉल
कोरोना वायरस के बारे में किसी भी तरह की जानकारी चाहिए या फिर आपको इससे जुड़ी कोई भी शिकायत करना हो, तो सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके लिए आपको सीधे 181 नंबर पर डायल करना होगा.
कोरोना के कारण सरकार कल ही संसद सत्र खत्म करने पर विचार कर सकती है.
योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, यूपी के 15 जिले लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में 31 मार्च की रात 12 बजे तक धारा 144 लागू
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली में 22 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरस से बचाव का बताया तरीका, कहा - कोरोना टेस्ट को लेकर होड़ न मचाएं
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे आसान तरीका बाहर से आने वाले लोगों को अलग रखना है. उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाना चाहिए. ये वायरस हवा से नहीं फैलता है.
हमने अब तक कोरोना वायरस के लिए 15,000-17,000 टेस्ट किए हैं. हमारे पास प्रति दिन 10,000 टेस्ट करने की क्षमता है, इसका मतलब है कि हम प्रति सप्ताह 50,000-70,000 टेस्ट कर सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश के 75 जिलों में केवल आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों से उन 75 जिलों में केवल आवश्यक सेवाओं का ही परिचालन किये जाने का आदेश जारी करने को कहा है जहां कोविड-19 के पुष्ट मामले सामने आए या जहां इससे लोगों की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने कहा कि अंतर राज्यीय बस सेवाएं भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो समेत सभी मेट्रो सेवाओं को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है.
कोरोना से देश में सातवी मौत
गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा, 69 वर्षीय एक COVID19 पॉजिटिव मरीज की आज सूरत के अस्पताल में मौत हो गई
देश में अब तक 341 मामलों की पुष्टी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का ताजा आंकड़ा जारी किया है. जिसमें देश में 341 मामलों की पुष्टी हुई है.
महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं हर किसी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कल सुबह तक जनता मार्च को जारी रखें. मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा धारा 144 लागू करने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.
दिल्ली मेट्रो 31 मार्च तक रहेगी बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब दिल्ली मेट्रो 31 मार्च तक बंद रहेगी
भारत के 75 जिलों में लॉकडाउन
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के 75 जिलों को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. 31 मार्च तक इन जिलों में बस, ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर रोक लगा दी है.
Govt of India: Lockdown in 75 districts affected by Coronavirus; All trains stopped till Mar31, no metro rail and inter-state buses to operate https://t.co/F9rn123Hpw
— ANI (@ANI) March 22, 2020
यात्रीगण ध्यान दें
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है. इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. आज रात से मुंबई में सबअर्बन ट्रेनें भी बंद कर दी जाएंगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर न आएं ज्यादा लोग
दिल्ली एयरपोर्ट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि दोपहर 12 बजे से चार बजे तक अलग अलग जगहों से बड़ी संख्या में यहां लैंड करेंगे. ऐसे में यहां वेटिंग टाइम बढेगा. हम आग्रह करते हैं कि आगतुंकों के दोस्त या रिश्तेदार उनके आगमन के सही समय पर ही एयरपोर्ट उन्हें लेने आएं.
Delhi Airport statement: We are anticipating higher passenger arrivals between 12 noon and 4 pm from various destinations at Delhi Airport. This may result in a longer wait time. We would like to request friends & relatives of arriving passengers to plan accordingly. pic.twitter.com/lik328fBg1
— ANI (@ANI) March 22, 2020
4 साल की कोरोना संदिग्ध बच्ची की रिपोर्ट आई निगेटिव
असम की चार साल की कोरोना वायरस संदिग्ध बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राज्य में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. असम के मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि जिस 4 साल की बच्ची के कोरोना संदिग्ध होने का शक था, उसकी रिपोर्ट का परीक्षण जोरहाट मेडिकल कॉलेज और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़ में किया गया. रिपोर्ट नेगेटिव आई है. असम में अभी तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है. इससे पहले शनिवार शाम कहा गया था कि जांच नतीजे में लड़की संक्रमित पाई गई थी.
Himanta Biswa Sarma, Assam Minister: The 4-year-old child who was suspected of #COVID19 and tested in Jorhat Medical College and Regional Medical Research Center, Dibrugarh has been found negative. There is no COVID-19 positive case in Assam so far. pic.twitter.com/9M4lfJExOB
— ANI (@ANI) March 22, 2020
रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला
रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक देश की सभी पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्द
Indian Railways cancels all passenger trains till March 31, due to #Coronavirus. pic.twitter.com/sKY70sU8v1
— ANI (@ANI) March 22, 2020
बिहार
बिहार की राजधानी पटना एम्स में एडमिट किडनी रोग का इलाजरत मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत , निदेशक डॉ प्रभात कुमार ने की बिहार में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि. एम्स में भर्ती यह शख्स कतर से आया था. मौत उसकी कल सुबह हुई लेकिन मौत के बाद शाम में रिपोर्ट आई है जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. इसी के साथ देश में मरने वालों की तादाद 6 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 346 पहुंच गई. आज एक और मौत मुंबई में हुई है.
राजस्थान के बाद पंजाब भी लॉकडाउन
कोरोना वायरस को देखते हुए राजस्थान के बाद पंजाब सरकार ने पूरे सूबे में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. हालांकि, इस दौरान सब्जी, दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान पंजाब में सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, फैक्ट्री, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि बंद रहेंगे.
मुंबई में 63 वर्षीय शख्स ने दम तोड़ा
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 63 साल के बुजुर्ग की कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद मौत हुई है. इस शख्स को 19 मार्च को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराए गए इस मरीज को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग की परेशानी भी थी. यह मुंबई में दूसरी मौत है. 16 मार्च को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक शख्स की मौत हुई थी.
A 63-year-old COVID19 patient succumbed to illness last night. The patient who tested positive for Coronavirus had a chronic history of diabetes, high blood pressure and ischemic heart disease: Public Health Dept, Mumbai, Maharashtra pic.twitter.com/9O115QxgGd
— ANI (@ANI) March 22, 2020
263 भारतीय क्वारंटाइन
इटली के रोम शहर से आज दिल्ली लाए गए 263 भारतीय नागरिकों को आईटीबीपी कैंप लाया गया. यहां सभी को क्वारंटाइन किया गया गया.
Delhi: The 263 Indian students who have been evacuated from Rome today by a special Air India flight are being taken to ITBP Chhawla Quarantine Facility, after thermal screening and immigration at the airport. #Coronavirus pic.twitter.com/QclDtDWlhV
— ANI (@ANI) March 22, 2020
जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें
जनता कर्फ्यू के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं.
Chief Minister Yogi Adityanath: #JantaCurfew is being observed across the country today. It is a battle against #Coronavirus. Social distancing is the best way to defeat the pandemic and prevent its spread. State govt has taken all essential measures to fight COVID-19. pic.twitter.com/16VGRMxmPh
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
विदेशों में फंसे भारतीयों की वतनवापसी जारी
कोरोना वायरस संकट के बीच इटली में भारत के फंसे 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान दिल्ली पहुंचा है. इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है. भारत के अंदर कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच विदेश में फंसे नागरिकों को भी निकाला जा रहा है. चीन के बाद इटली और ईरान में कोरोना ने कहर बरपाया है, लिहाजा वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में पहले ही इटली और ईरान से 400 से ज्यादा लोगों को विशेष विमानों से भारत लाया जा चुका है.
Delhi Customs continue to provide its assistance in clearance of the 263 passengers from Rome at the remote bay at the airport. All precautions being exercised and standard operating procedures (SOPs) for handling passengers being followed. #COVID19 https://t.co/0qZvARpQ7G
— ANI (@ANI) March 22, 2020
दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा मामले
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या 3,05,046 तक पहुंच चुकी है. दुनिया के 170 से ज्यादा देशों तक फैल चुके इस घातक वायरस के कारण 13,028 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को पूरी दुनिया में कोरोना के 30,191 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1639 लोगों की मौत हुई है.
ईरान में मौत का आंकड़ा 1500 पार
कोरोना वायरस से बुरी तरह से पीड़ित ईरान में मरने वालों की संख्या 1500 पार कर गई है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि देश में 123 नयी मौतें रिकॉर्ड की गई और ये आंकड़ा 1556 तक पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 966 नये मामले सामने आए हैं. ईरान में कोरोना वायरस से अबतक 20610 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं फिलीपींस में मरने वालों की संख्या 73 हुई. दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, फिलीपींस में मौत की संख्या में 6 और इजाफा हुआ है और ये आंकड़ा बढ़कर 73 हो गया है.
कोरोना ने दिलायी जेल से आजादी
कोरोना वायरस तमिलनाडु के मदुरै सेंट्रल जेल के 51 कैदियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है. दरअसल ये कैदी छोटे-मोटे मामलों के चलते जेल में बंद थे. जेल में कैदियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को इन्हें रिहा कर दिया गया है.पंजाब से भी 5800 कैदियों को रिहा करने की खबर सामने आई है.
Tamil Nadu: 51 prisoners, who were imprisoned under minor charges, were released on bail from Madurai Central jail yesterday to avoid overcrowding at the jail. #COVID19 pic.twitter.com/ihp4dF4tmX
— ANI (@ANI) March 21, 2020
इटली के बाद फ्रांस में हालात बेकाबू
इटली के बाद फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 112 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 562 पहुंच गई है और 6172 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय एक बयान में यह भी बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों में 1525 लोगों की हालत गंभीर है. इसने कहा कि पूरे क्षेत्र में महामारी तेजी से फैलती जा रही है. अमेरिका में भी 200 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस ने ले ली है.
इटलीः एक दिन में 800 लोगों की मौत
इटली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 4825 लोगों की मौत हो चुकी है.शनिवार को एक दिन में करीब आठ सौ लोगों की मौत भी हुई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इटली में नियमों को और सख्त कर दिया गया है. खासतौर पर इटली के लोम्बार्डी प्रांत में. ये नए नियम देर शाम शनिवार से लागू कर दिये गए हैं. इन नए नियमों के मुताबिक़, घर के बाहर किसी भी तरह की फीजिकल एक्टिविटी और खेल (भले ही आप अकेले ही यह कर रहे हों) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मतलब घर से निकलने पर ही रोक लगा दी गई है. लोम्बार्डी इटली का सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रांत है. देश में हुई 4825 मौतों में से 3000 से अधिक मौतें अकेले इसी प्रांत में हुई हैं.
कोविड-19 टेस्ट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड-19 के टेस्ट के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसकी अधिकतम कीमत 4500 रुपये है. संदिग्ध मामलों में स्क्रीनिंग टेस्ट 1500 रुपये का होगा और कन्फर्मेशन टेस्ट की कीमत अतिरिक्त 3000 रुपये होगी. आईसीएमआर ने हालांकि प्राइवेट लैब्स से मुफ्त या कम कीमत पर टेस्ट करने का अनुरोध किया है.
ICMR notifies detailed guidelines for #Covid_19 testing by private labs.
— PIB India (@PIB_India) March 22, 2020
Maximum cost should not exceed Rs 4,500 - Rs 1,500 for screening test for suspect cases & additional Rs 3,000 for confirmation test
ICMR, however, has urged free or subsidized testing by private labs pic.twitter.com/2alVhwoVG4
ट्रेन और विमानें रद्द
जनता कर्फ्यू के समर्थन में आज 3,700 पैसेंजर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ इंडिगो और गोएयर की 1,000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
देशभर में जनता कर्फ्यू का असर
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं. तस्वीरें हैदराबाद के हिमायत नगर से.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं। तस्वीरें हैदराबाद के हिमायत नगर से। pic.twitter.com/EXwqAYtEIh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
अफ्रीका पहुंचा कोरोना वायरस
अफ्रीका पहुंचा कोरोना वायरस, 1000 केस सामने आने के बाद लॉकडाउन का ऐलान
भारतीयों वतन वापसी आज
कोरोना वायरस से इस वक्त सबसे ज्यादा पीड़ित इटली में फंसे 263 भारतीयों को आज वतन वापस लाया जा रहा है.