Loading election data...

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये, गो सम्मेलन में बोले बाबा रामदेव

टीटीडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय गो महा सम्मेलन के समापन समारोह में बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाला कानून लाना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 11:14 PM

गाय यानी गोमाता को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये. यह मांग कि है योग गुरु और पतंजलि पीठम के प्रमुख बाबा रामदेव ने. बाबा रामदेव आंध्र प्रदेश में के तिरुपति में महाती सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया.

India today टीटीडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय गो महा सम्मेलन के समापन समारोह में बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाला कानून लाना चाहिए. टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग पहले ही की है.

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पीठम गो संरक्षण अभियान में हमेशा बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी देता है और आगे भी देगा. उन्होंने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग हर गाय प्रेमी को करनी चाहिए. सम्मेलन में उन्होंने हिंदू धर्म के प्रचार के लिए टीटीडी के कार्यक्रमों की सराहना की.

Also Read: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को दी चेतावनी-विज्ञापन हटायें वरना…

बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल के दिनों में उन्होंने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी. इस मसले को लेकर वे कोर्ट केस का सामना भी कर रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version