CPI सांसद ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, उड़ान कंपनियों की सुरक्षा स्थितियों पर व्यक्त की चिंता

भाकपा के सांसद बिनॉय विश्वम ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने उड़ान कंपनियों की ''खराब और गंभीर” सुरक्षा स्थितियों पर चिंता व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 10:21 AM

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद बिनॉय विश्वम ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पिछले कुछ हफ्तों में हुई कई तरह की घटनाओं के मद्देनजर उड़ान कंपनियों की ”खराब और गंभीर” सुरक्षा स्थितियों पर चिंता व्यक्त की है. बता दें कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में आठ बार तकनीकी खराबी पाए जाने के बाद बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. स्पाइसजेट की तरह इंडिगो और विस्तारा के विमानों को भी मंगलवार को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा.

भाकपा नेता ने कही ये बात

बिनॉय विश्वम ने मंत्री से देश भर में उड़ान कंपनियों की ”व्यापक समीक्षा” सुनिश्चित करने और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, यह पत्र उन खराब और गंभीर सुरक्षा स्थितियों के बारे में लिखा गया है, जिनके तहत फिलहाल देश में उड़ान कंपनियां काम कर रही हैं.” भाकपा नेता ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कई सुरक्षा घटनाएं और विमानों की आपातकालीन लैंडिंग हुई हैं.

Also Read: DGCA ने SpiceJet को कारण बताओ नोटिस किया जारी, प्लेन में 18 दिनों में 8 बार आई खराबी को लेकर मांगा जवाब
फ्लाइटों में आ रही तकनीकी खामी

उन्होंने कहा, विभिन्न कंपनियों के विमानों के उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी पाए जाने की लगभग 21 घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें से 10 अकेले पिछले महीने हुई हैं.” उन्होंने कहा, इसके साथ ही, कई उड़ान कंपनियों को एयर कंडीशनर के नहीं चलने जैसी खराबी का भी सामना करना पड़ा, जिसके कारण यात्रियों के दम घुटने की घटनाएं सामने आईं. इस तरह की खेदजनक स्थिति अक्षम्य है और हवाई यात्रा को लेकर पहले से ही आशंकित लोगों के बीच तनाव पैदा करती है. भाकपा नेता ने कहा, विमानन ईंधन की बढ़ती लागत के साथ एयरलाइन पर बढ़ता बोझ, लागत में कटौती के उपाय के रूप में सुरक्षा प्रक्रियाओं से समझौता करना हमारे मन में संदेह पैदा करता है. (भाषा)

Next Article

Exit mobile version