भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में खेले जानेवाले तीसरे और चौथे टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में आने की अनुमति

India and England, Motera Stadium, Third test match : नयी दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में खेले जानेवाले तीसरे टेस्ट में क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को आने की अनुमति होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जायेगा.

By Agency | February 1, 2021 1:00 PM

नयी दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में खेले जानेवाले तीसरे टेस्ट में क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को आने की अनुमति होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जायेगा.

बीसीसीआई अधिकारी से यह पूछे जाने पर कि क्या मोटेरा स्टेडियम में होनेवाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जायेगा? उन्होंने कहा कि तीसरे और चौथे टेस्ट में दर्शकों को आने की अनुमति होगी.

एएनआई से बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ”भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को पुष्टि की कि मोटेरा में टेस्ट मैचों के लिए प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जायेगी.”

उन्होंने कहा, ”हां, हमारे सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्वागत योग्य संकेत है. उन्हें मोटेरा टेस्ट के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति होगी.”

मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही खेल मंत्रालय ने मानक संचालन प्रक्रिया में संशोधन किया था. साथ ही स्टेडियमों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के बाद पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version