Loading election data...

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और महिला पुलिसकर्मी के बीच बहस, जडेजा ने नहीं पहना था मास्क !

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंजडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस बार एक नये विवाद में फंस गये हैं. जानकारी मिल रही है कि इस बार मास्क नहीं पहनने के कारण ये खिलाडी विवादों में फंसे हैं. मामला राजकोट है. जहां पर मास्क नहीं पहनने के कारण रविंद्र जडेजा ने एक महिला ने कॉस्टेबल के साथ बहसबाजी की. क्योंकि जडेजा ने मास्क नहीं पहना था. बसबबाजी के वक्त क्रिकेटर की पत्नी उनके साथ थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 3:20 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस बार एक नये विवाद में फंस गये हैं. जानकारी मिल रही है कि इस बार मास्क नहीं पहनने के कारण ये खिलाडी विवादों में फंसे हैं. मामला राजकोट है. जहां पर मास्क नहीं पहनने के कारण रविंद्र जडेजा ने एक महिला ने कॉस्टेबल के साथ बहसबाजी की. क्योंकि जडेजा ने मास्क नहीं पहना था. बसबबाजी के वक्त क्रिकेटर की पत्नी उनके साथ थी.

दरअसल हुआ यह कि रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रात में कहीं जा रहे थे. इस दौरान किसनपाड़ा चौक पर हेड हेड कॉन्सटेबल सोनल गोसाई ने उनको रोका और उनसे लाइसेंस की मांग की. उस वक्त रात के नौ बज रहे थे और जडेजा ने मास्क भी नहीं पहना था. इसके बाद उनसे फाइन भरने के के लिए कहा गया. तो दोनो के बीच में बहस हो गयी. हेड हेड कॉन्सटेबल सोनल गोसाई महिला पुलिस पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसासर क्रिकेटर ने बताया कि महिलवा पुलिसकर्मी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था. इसके बाद यह भी जानकारी मिल रही है कि महिला हेड कॉन्सटेबल सोनल गोसाई को स्ट्रेस के कारण बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इस घटना को लेकर डिप्टी कमिश्नर मनोहर सिह ने कहा कि अभी तक दोनों ही ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा ने महिला कॉन्सटेबल पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. साथ ही डिप्टी कमिश्नर मे कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक इस क्रिकेटर ने मास्क पहना था. पर उनकी पत्नी ने मास्क पहना था या नहीं इस बात की जांच की जा रही है. सूत्रों ने भी यही बताया कि जडेजा ने शायद मास्क पहना पर उनकी पत्नी ने मास्क नहीं पहना था. उनकी कार में उनकी पत्नी के अलावा और दो तीन लोग सवार थे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version