पुलिस रेड में सुरेश रैना, गुरु रंधावा और सुजैन खान गिरफ्तार, मिला बेल, ये है कारण…

कोरोना नियम (Corona rule in mumbai) तोड़कर कर्फ्यू के दौरान पार्टी करने के आरोप में क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina) और सिंगर गुरु रंधावा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें बेल दे दिया गया. गौरतलब है कि आईपीएल सीजन 13 के समय से ही सुरेश रैना विवादों में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 4:35 PM
an image

कोरोना नियम (Corona rules Break ) तोड़कर कर्फ्यू के दौरान पार्टी करने के आरोप में क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina) और सिंगर गुरु रंधावा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें बेल दे दिया गया. गौरतलब है कि आईपीएल सीजन 13 के समय से ही सुरेश रैना विवादों में हैं.

एफआईआर के अनुसार पुलिस ने 34 लोगों जिनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान भी शामिल हैं पर कोरोना नियम तोड़ने का केस दर्ज किया है. यह पार्टी मुंबई के पॉश इलाके के ड्रैगन फ्लाइ क्लब में आयोजित की गयी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के भी कई लोग शामिल थे.

पुलिस के अनुसार मुंबई में नाइट कर्फ्यू लागू है. जब पुलिस को यह सूचना मिली कि क्लब में पार्टी चल रही है, तो उन्होंने क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा और क्लब में मौजूद 34 लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गयी थी. इनपर कोरोना नियम तोड़ने का आरोप लगा था.

Also Read: Boxing Day Test : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, सीरीज हारने से बचना है, तो अपनायें ये रणनीति…

जानकारी के अनुसार गुरु रंधावा, बादशाह, सुजैन खान भी पार्टी में शामिल थे. पुलिस रेड की सूचना मिलते हुए रैना के अलावा कई सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गए. पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने रात के कर्फ्यू का ऐलान किया था. यह ऐलान कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना के नये स्ट्रेन को देखते हुए किया गया है. नये साल के आयोजनों के मद्देनजर सरकार ने मुंबई में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक एहतियातन बैन लगा दिया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version