13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NCRB Report : दिल्ली में विदेशियों द्वारा किये गये अपराध बढ़े, एनसीआरबी के डाटा से ये बात आयी सामने

NCRB Report : पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि चिकित्सा उपचार के बहाने भारत आने वाले कई अफ्रीकी नागरिक अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में ही रह जाते हैं. ये लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसका आंकड़ा सामने आया है. एनसीआरबी की ओर से यह आंकड़ा जारी किया गया है जिसके अनुसार दिल्ली में विदेशियों द्वारा किये जाने वाले अपराधों में 2020 की तुलना में 2021 में 91.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है. एनसीआरबी की रिपोर्ट पर नजर डालें तो, अधिकतर अपराध अफ्रीकी देशों और म्यांमा के नागरिकों द्वारा किये गये हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में दिल्ली में विदेशी नागरिकों की ओर से किये गये अपराधों की संख्या 168 थी जो 2021 में बढ़कर 322 हो गयी. दो वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चला कि विदेशियों द्वारा किये गये अपराधों में पिछले साल 91.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

अवैध रूप से भारत में ही रह जाते हैं ऐसे लोग

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि चिकित्सा उपचार के बहाने भारत आने वाले कई अफ्रीकी नागरिक अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में ही रह जाते हैं. ये लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. अधिकारी ने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो वास्तव में स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के लिए भारत आते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है जो यहां पहुंचने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम खुफिया जानकारी के अनुसार किरायेदारों का सत्यापन और छापेमारी करते रहे हैं. जो लोग अवैध रूप से रहते पाये जाते हैं, उन्हें अंततः उनके संबंधित देशों में वापस भेज दिया जाता है.

Also Read: बिहार में महिलाओं से संबंधित अपराध मामले में आयी है कमी, एनसीआरबी की 2020 की रिपोर्ट जारी
देश में हर घंटे 18 लोग कर रहे आत्महत्या

एनसीआरबी की ‘एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया-2021’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. देश में 2021 में 1.64 लाख लोगों ने आत्महत्या की है. औसतन 450 लोगों की मौत प्रतिदिन या 18 लोगों की मौत हर घंटे आत्महत्या के कारण हुई है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें