Loading election data...

पंजाब मंत्रिमंडल : 11 में से 7 मंत्रियों पर आपराधिक मामले, 9 हैं करोड़पति

एडीआर ने कहा कि 7 मंत्रियों (64 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं. उनमें से चार (36 फीसदी) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

By Agency | March 21, 2022 9:14 PM

नयी दिल्ली: पंजाब में शपथ लेने वाले 11 में से 7 मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं. इनमें से एक हत्या के मामले का भी सामना कर रहे हैं. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. इन 11 मंत्रियों में मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हैं.

एडीआर की रिपोर्ट

‘पंजाब इलेक्शन वॉच’ और एडीआर ने मुख्यमंत्री सहित सभी 11 मंत्रियों के हलफनामों का विश्लेषण किया. एडीआर ने कहा कि 7 मंत्रियों (64 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं. उनमें से चार (36 फीसदी) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर आपराधिक मामलों का मतलब उन अपराधों से है, जिनमें पांच साल या उससे अधिक की सजा होती है. मान गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे चार मंत्रियों में शामिल हैं. अन्य तीन गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल और हरपाल सिंह चीमा हैं.

Also Read: Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती

9 मंत्रियों की औसत संपत्ति 2.87 करोड़

कुलदीप सिंह धालीवाल हत्या के एक मामले का सामना कर रहे हैं, अन्य तीन पर पूर्व में एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य करने से रोकने के लिए कथित तौर पर जान-बूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया. इन 11 मंत्रियों में 9 करोड़पति हैं और उनकी संपत्ति का औसत 2.87 करोड़ रुपये है.

ब्रह्म शंकर के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

सबसे ज्यादा घोषित कुल संपत्ति वाले मंत्री होशियारपुर के ब्रह्म शंकर (जिम्पा) हैं. उनके पास 8.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भोआ (एससी) निर्वाचन क्षेत्र के लाल चंद के पास सबसे कम घोषित कुल संपत्ति 6.19 लाख रुपये है. नौ मंत्रियों ने देनदारियों की भी घोषणा की है.

5 मंत्रियों की शिक्षा 10वीं और 12वीं तक

सबसे ज्यादा देनदारी वाले मंत्री ब्रह्म शंकर हैं, उन पर 1.08 करोड़ रुपये की देनदारी है. एडीआर ने कहा कि पांच मंत्रियों (45 फीसदी) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि बाकी स्नातक या उससे ऊपर हैं.

6 मंत्रियों की उम्र 31 से 50 साल के बीच

छह मंत्रियों (55 फीसदी) ने अपनी उम्र 31 से 50 साल के बीच घोषित की है, जबकि पांच (45 फीसदी) की उम्र 51 से 60 साल है. आम आदमी पार्टी (आप) के 10 विधायकों ने शनिवार को पंजाब के मंत्री के रूप में शपथ ली.

10 विधायकों ने मंत्री के रूप में ली शपथ

इनमें हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर, हरजोत सिंह बैंस और डॉ बलजीत कौर शामिल हैं. इससे पहले भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version