ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक मगरमच्छ ने 10 साल के एक लड़के को कथित रूप से मार डाला. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ ने पांचवी कक्षा के छात्र आशुतोष आचार्य पर तब हमला किया, जब वह भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाके में स्थित नीमापुर गांव में ब्राह्मणी नदी में नहा रहा था.
पट्टामुंडई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक घंटे की तलाश के बाद स्थानीय लोगों को लड़के का क्षत विक्षत शव मिला, जहां बुधवार को यह घटना हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि, लड़के को नदी के किनारे इस तरह के खतरे की आशंका नहीं थी जिस वजह से ये हादसा हुआ.
राजनगर मैंग्रोव (वन्यजीव) वन प्रभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में खारे पानी के मगरमच्छ अंडे देने, उन्हें सेने के लिए अपनी मांद बना रहे हैं और अगर उन्हें अपने आवास में किसी भी तरह के हस्तक्षेप का डर होता है तो वे हिंसक हो जाते हैं.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और आसपास के महानदी डेल्टा क्षेत्र में खारे पानी के 1,793 मगरमच्छ हैं.
Also Read: उत्तराखंड: उत्तरकाशी के पुरोला में धारा 144, लव-जिहाद के खिलाफ आज होनी थी ‘महापंचायत’