Crornavirus Lockdown : भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन, 35 देशों के 230 करोड़ से ज्यादा लोग घर में कैद

Crornavirus lockdown in India : भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन लागू हो चुका है. 35 देशों के 230 करोड़ से ज्यादा लोग घर में कैद हो चुके हैं.

By Amitabh Kumar | March 25, 2020 7:58 AM

Crornavirus Lockdown in India : दुनिया में तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की. यह लॉकडाउन मंगलवार की रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक प्रभावी होगा. इस खतरनाक वायरस के कारण दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों ने लॉकडाउन का एलान किया है. इस लॉकडाउन के कारण करीब 230 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हो चुके हैं. इतनी बड़ी जनसंख्‍या में से अकेले 130 करोड़ लोग केवल भारत में ही लॉकडाउन हुए हैं.

35 देशों में लॉकडाउन, जानें ये

करीब 195.9 करोड़ की आबादी वाले 35 देशों ने अनिवार्य लॉकडाउन की घोषणा की है. अनिवार्य लॉकडाउन का मतलब आइए आपको बताते हैं. इसका अर्थ है कि बहुत जरूरत न होने पर घर से बाहर निकलने की भूल ना करें. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटाने का काम प्रशासन करेगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन देशों में 130 करोड़ की आबादी वाला भारत सबसे बड़ा देश है. अन्य देश हैं- फ्रांस, इटली, अर्जेंटीना, इराक, ग्रीस, रवांडा और अमेरिका का कैलिफोर्निया राज्य है. मंगलवार को कोलंबिया भी इसी लिस्ट में अपना नाम लिखवा चुका है. वहीं, न्यूजीलैंड को बुधवार से लॉकडाउन किया जाएगा. ज्यादातर देशों में जरूरी काम पर जाने, मेडिकल केयर के लिए जरूरी सामान लाने की रियायत दी गयी है.

-क्या खुले रहेंगे-

-बैंक, बीमा कार्यालय,दूरसंचार सेवा, पुलिस, दमकल, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

-बैंक व एटीएम से पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं रहेगी

-स्वास्थ्य सेवाएं- अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम

-पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी सेवाएं

-जनवितरण, खाद्य, किराना दुकानें

-फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे की दुकानें

-बिजली-पानी और अन्य आवश्यक काम जारी रहेंगे

-अब 14 तक सभी ट्रेनें बंद

-देशभर में रेल सेवाएं अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी

-अन्य परिवहन सेवाएं-सड़क और हवाई स्थगित रहेंगी

-मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब

-सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम

-21 दिन देश के लिए अहम-

कोरोना की शृंखला तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय अहम है. प्रभावित देशों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकला है कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- सोशल डिस्टेंसिंग. ऐसे में इस देश में जो जहां है, वहीं रहे. घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. नहीं, तो हम 21 साल पीछे चले जायेंगे.

-वायरस की गति खतरनाक-

पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे

फिर इसे दो लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे

तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे

Next Article

Exit mobile version