20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारावी में जुटी प्रवासियों की भीड़, घर लौटने की आस में घंटों से कर रहे हैं इंतजार

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में कई लोग ऐसे है जो अभी भी घर पहुंचने की बाट जोह रहे है. ऐसा ही कुछ मुंबई के धारावी में नजर आया.

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में कई लोग ऐसे है जो अभी भी घर पहुंचने की बाट जोह रहे है. ऐसा ही कुछ मुंबई के धारावी में नजर आया. जहां अपने-अपने गृह राज्य जाने के लिए भीड़ जमा है. यहां से लोगों को बसों से रेलवे स्टेशन ले जाया जाता है. और उन्हें ट्रेनों अपने गृह राज्य के लिए रवाना कर दिया जाता है. अपने गृह राज्य जाने के लिए लोग सुबह से ही धारावी में मौजूद है. वहीं पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि उसे बिहार जाना है औऱ वो सुबह 6 बजे से ही खड़ा है. लेकिन अभी तक वो स्टेशन नहीं पहुंच पाया है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बीते दो दिनों में कोरोना से 105 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक करीब 19 सौ लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Coronavirus in Bihar, Updates: बिहार में आज मिले 106 नये कोरोना पॉजिटिव, अब तक 8 मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1284 हुई

राज्य में मरीजों की संख्या 57 हजार पहुंचने को है. जिसमें 37 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि 18 हजार के करीब मरीज अबतक ठीक हुए हैं. जबकि, मुंबई बीते दो दिनों में कोरोना के 1044 नए केस सामने आए हैं. जिसमें 32 लोगों की मौत भी हुई है. मुंबई में कोरोना के कुल 34 हजारसे ज्यादा केस हैं.

इधर भारत में भी कोरोना के हर घंचे नये नये केस सामने आ रहे है. और मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. फिलहाल देशभर में 1.51 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं. जिसमें 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 64 हजार से अधिक लोग ठीप हुए हैं. फिलहाल देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.

Also Read: बिहार : श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला को अचानक हुई प्रसव पीड़ा, बाद में गूंज उठी किलकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें