गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, सीआरपीएफ को मिला मेल

समाचार एजेंसी एएनआई ने सीआरपीएफ के सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कुछ दिनों पहले मुंबई में सीआरपीएफ को एक धमकी भरा मेल मिला था. इसके अलावा, मेल के जरिए धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले करने की भी धमकी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2021 2:56 PM

नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्मघाती हमलों से यूपी के सीएम और गृह मंत्री शाह को खत्म करने की धमकी देने वाला ईमेल कुछ दिनों पहले ही सीआरपीएफ के मुंबई हेड ऑफिस भेजा गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह यह मामला सामने आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सीआरपीएफ के सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कुछ दिनों पहले मुंबई में सीआरपीएफ को एक धमकी भरा मेल मिला था. इसके अलावा, मेल के जरिए धार्मिक स्थलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले करने की भी धमकी दी गई है.

सीआरपीएफ को भेजे गए धमकी भरे मेल में यह दावा भी किया गया है कि वे 11 आत्मघाती हमलावर हैं, जो सीएम योगी और शाह को खत्म कर देंगे. इससे पहले पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी एक ईमेल मिला था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी दी गई थी.

गौरतलब है कि अक्‍टूबर 2020 में एनआईए के नियंत्रण कक्ष में भी इसी तरह का एक फोन कॉल आया था. इस कॉल की जांच करने पर पता चला था कि यह फोन कॉल करने वाला व्यक्ति पाकिस्‍तान के कराची शहर का रहने वाला था. इस कॉल में मुंबई पोर्ट और पुलिस के बयानों को आधार पर जैश-ए-मोहम्मद के हमले की योजना के बारे में खुलासा किया गया था. हालांकि, इस मामले की जांच अब भी जारी है.

Also Read: Chhattisgarh Maoist Attack : अमित शाह बोले- माओवादियों के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी, शहीद जवानों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version