11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की चपेट में CRPF के 122 जवान, 68 नये केस

कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 स्थित CRPF की 31वीं बटालियन के 68 जवान आ गये हैं, जिसके बाद एक ही कैंप से अब तक 122 जवानों में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है. सीआरपीएफ ने एहतियात तौर पर कैंप और उसके आसपास के इलाकों को सील कर दिया है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 स्थित CRPF की 31वीं बटालियन के 68 जवान आ गये हैं, जिसके बाद एक ही कैंप से अब तक 122 जवानों में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है. सीआरपीएफ ने एहतियात तौर पर कैंप और उसके आसपास के इलाकों को सील कर दिया है.

Also Read: 3 मई को कश्मीर से कन्याकुमारी तक सेना करेगी फ्लाईपास्ट, जानिए क्या है तीनों सेनाओं की तैयारी

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों सीआरपीएफ के इसी कैंप से 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद अन्य जवानों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था. अब उसमें से 68 जवान फिर से पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: Coronavirus News Live Update : ‘बीमारी छुपाने वाले जमात के लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई’ योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

एक की मौत- बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो चुकी है. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित असम के रहने वाले जवान की इलाज कै दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी थी. मरने वाले जवान इंस्पेक्टर डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था.

Also Read: Lockdown 3.0 : दुकानों पर शराब-पान मसाले की होगी बिक्री, इन नियमों का करना होगा पालन

100 का रिजल्ट आना बाकी– कैंप के ही 100 जवानों का रिजल्ट आना अब भी बाकी है. कयास लगाया जा रहा है कि इस रिजल्ट के आने के बाद भी कुछ और जवान कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं.

Also Read: Coronavirus live Update: देश में बढ़ी कोरोना वायरस केस की संख्या, अब तक 107 लोग संक्रमित

अब तक 127 संक्रमित- बता दें कि कोरोनावायरस से अब तक देश 127 जवान संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 122 जवान सीआरपीएफ के और 5 जवान आईटीबीपी के हैं. इसमें से एक जवान कि मौत हो चुकी है, जबकि एक जवान पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. यानी अब तक 125 एक्टिव केस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें