आर्यन खान के साथ गिरफ्तार मोहक जयसवाल को भी मिली जमानत
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने दलीलें सुनने के बाद जायसवाल की अर्जी को स्वीकार किया.
क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किये गये मोहक जयसवाल को जमानत दे दी गयी है. उन्हें क्रूज पर मादक पदार्थ मिलने के आरोप में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में शाहरुख खान के के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था. आर्यन को मिली जमानत के बाद इन्हें भी विशेष एनडीपीएस कोर्ट 50,000 रुपये के जमानत बांड पर जमानत दे दी.
Also Read: आर्यन खान को था बुखार, एनसीबी की एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए शाहरुख के साहबजादे
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने दलीलें सुनने के बाद जायसवाल की अर्जी को स्वीकार किया.
Also Read: Mumbai Drug Case : एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने पेश हुए आर्यन खान, दर्ज कराया बयान
जायसवाल उन सात लोगों में शामिल है जिन्हें एनसीबी ने दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर चढ़ने से पहले गिरफ्तार किया था. इनमें आर्यन खान भी शामिल हैं. बाद में एनडीपीएस कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. जमानत अर्जी में कहा गया कि जायसवाल पूरी तरह बेगुनाह है और उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है