Loading election data...

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार , बिटकॉइन का होता था इस्तेमाल

गिरफ्तार किये गये विदेशी नागरिक को आज कोर्ट में पेश किया जाना है. इउस संबंध में एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में जांच जारी है. ड्रग्स की खरीद फरोख्त में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल का भी लिंक मिला है. ड्रग्स की खरीद में बिटकॉइन के लिंक मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 8:24 AM

क्रूज में ड्रग्स पार्टी के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले में एक विदेशी नागरिक के भी गिरफ्तार किया जाने की खबर आ रही है. इस विदेशी नागरिक पर ड्रग्स सप्लाई का आरोप है.

गिरफ्तार किये गये विदेशी नागरिक को आज कोर्ट में पेश किया जाना है. इउस संबंध में एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में जांच जारी है. ड्रग्स की खरीद फरोख्त में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल का भी लिंक मिला है. ड्रग्स की खरीद में बिटकॉइन के लिंक मिले हैं.

Also Read: मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान चाहे तो पूरा जहाज खरीद लें, वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में कहा

इस संबंध में एनसीबी के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं क्योंकि इस मामले में अभी जांच जारी है. एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल और कॉर्डलिया क्रूज पर छापेमारी की.

Also Read: आर्यन खान के साथ ड्रग्स केस में अरेस्ट हुईं मुनमुन धमेचा कौन हैं? जानिए, PHOTOS

इस छापेमारी में कई लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों मे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ-साथ अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, मुनमुन धामेजा और नुपुर सतीजा शामिल है. इनके पास से कोकिन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक और एमडीएमे जैसे ड्रग्स मिले हैं. इसके अलावा कैश भी इनके पास से बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version