मेघालय में गुरुवार को चुनावी रिजल्ट के बाद उसके पश्चिमी जयंतिया जिले के सहस्नियांग गांव में हिंसा भड़क गई जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर अगले आदेश तक वहां कर्फ्यू लगा दिया गया. जिले के डीएम ने लिखित आदेश जारी कर जिले में कर्फ्यू लगा देने का आदेश जारी किया है.
मेघालय: मतगणना के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है। pic.twitter.com/JYaCRXAi0K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
पश्चिमी जयंतिया हिल्स के जिलाधिकारी ने मतदान के बाद हिंसा की खबरों को ध्यान में रखते हुए अपने लिखित आदेश में कर्फ्यू लगाने की बात कही है. उन्होंने लिखा, जबकि, इस बात की आशंका है कि अगर हमने उचित ध्यान नहीं दिया तो इलाके में हिंसा फैल सकती है, तेज हो सकती है और इसके परिणाम स्वरूप संपत्ति का विनाश हो सकता है और जानमाल का नुकसान हो सकता है.
साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, प्रदेश में घटित इन घटनाओं को देखते हुए मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि इन क्षेत्रों में कर्फ्यू घोषित किया जा सकता है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में तत्काल प्रभाव से शांति की स्थापना हो. उन्होंने कहा, इसलिए धारा 144 सीआरपीसी के तहत मैं पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगाने की घोषणा करता हूं.