Gold Smuggling: एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री से 40 लाख रुपये का सोना जब्त किया
Gold Smuggling News: कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री से 40 लाख रुपये मूल्य का 805.62 ग्राम सोना जब्त किया गया है. आरोपी की पहचान पलक्कड़ जिले के मूल निवासी रिशाद के रूप में हुई है.
Gold Smuggling News: सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री से 40 लाख रुपये मूल्य का 805.62 ग्राम सोना जब्त किया है. आरोपी यात्री ने कैप्सूल के रूप में सोने को कंपाउंड फॉर्म में अपने शरीर में छिपाया हुआ था. आरोपी की पहचान पलक्कड़ जिले के मूल निवासी रिशाद के रूप में हुई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
इससे पहले भी सामने आया था मामला
बताते चलें कि विदेश से सोने की तस्करी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों ही कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक यात्री से करीब दो किलो सोना जब्त किया था. आरोपी सोने को कंपाउंड फॉर्म में पैक करने के बाद उसे पैरों में बांधकर ले जा रहा था. जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 85 लाख रुपए आंकी गई थी. बताया जाता है कि आरोपी यात्री हर बार कस्टम विभाग को चकमा देने के लिए गजब तरीका अपनाते हैं.
Air Intelligence Unit of Customs dept today seized 805.62 grams of gold worth Rs 40 lakhs from a passenger at Kochi airport. 4 capsules of gold in a compound form were found concealed inside the passenger's body. Accused identified as Rishad, a native of Palakkad dist. Probe on. pic.twitter.com/x63ENSdp0r
— ANI (@ANI) February 10, 2023
मुंबई एयरपोर्ट से करोड़ों का सोना एवं विदेशी मुद्रा जब्त
वहीं, कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से भी करोड़ों रुपए का सोना और विदेशी मुद्रा जब्त की है. खबर के अनुसार, 8-9 फरवरी 2023 को यह जब्ती हुई है. जिसमें कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति से करीब 2.8 किलो सोना जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 1.44 करोड़ रुपए है. कस्टम विभाग ने एक यात्री से करीब 90 हजार अरब अमीराती दिरहम और अन्य यात्री से 90 हजार यूएस डॉलर जब्त किए हैं. जब्त की गई विदेशी मुद्रा की कीमत करीब 92 लाख रुपए आंकी गई है.