20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWC Meet: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनावी हार पर मंथन और आगे की रणनीति पर चर्चा

महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले मीडिया के एक हिस्से में खबर आयी थी कि गांधी परिवार पार्टी के पदों से इस्तीफे की पेशकश कर सकता है.

नयी दिल्ली: कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में रविवार को यहां हालिया विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के कारणों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी. कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल हुए सीनियर लीडर्स

बैठक में सोनिया गांधी के अलावा, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य नेता शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले मीडिया के एक हिस्से में खबर आयी थी कि गांधी परिवार पार्टी के पदों से इस्तीफे की पेशकश कर सकता है.

गांधी परिवार के इस्तीफे की खबर गलत एवं शरारतपूर्ण

हालांकि, कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इस खबर का खंडन करते हुए इसे ‘गलत एवं शरारतपूर्ण’ करार दिया था. बैठक से पहले, गहलोत, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने कहा कि आज के समय में राहुल गांधी देश के इकलौते नेता हैं, जो पूरे दमखम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर रहे हैं.

Also Read: CWC Meeting : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी दे देंगी इस्तीफा!
राहुल गांधी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए

शिवकुमार ने ट्वीट किया, ‘जैसा मैंने पहले कहा है कि राहुल गांधी को तत्काल पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. यह मेरे जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की इच्छा है.’ सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी के मुख्यालय के निकट एकत्र हुए और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की तथा उन्हें पार्टी की कमान एक बार फिर से सौंपने की मांग की.

5 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद बैठक

यह अहम बैठक ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से प्रचार नहीं कर रही हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं. साथ ही, भाई-बहन की जोड़ी पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में भी प्रमुख भूमिका निभाती है.

Also Read: CM Ibrahim Resignation: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले CM इब्राहीम ने सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा
जी-23 ने पहले की थी बैठक

इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की थी, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए थे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें