Congress Working Committee : कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में यह तय किया गया है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जून महीने में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा. आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी.
केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने मई में संगठन के चुनाव कराने की पेशकश की थी, लेकिन सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने पांच प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव का आग्रह किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जून, 2021 में कांग्रेस का नया निर्वाचित अध्यक्ष होगा.
LIVE: Congress Working Committee Briefing by Shri @kcvenugopalmp and Shri @rssurjewala at AICC HQ https://t.co/XCDFopcmUn
— Congress (@INCIndia) January 22, 2021
सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता मधुसूधन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष समेत संगठन का चुनाव तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के बाद मई में कराने का प्रस्ताव रखा था.चुनाव प्राधिकरण ने 29 मई को अधिवेशन कराए जाने की भी पेशकश की थी.गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग फिर उठाई.
Also Read: CWC की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बहस, गहलोत ने कहा-चुनाव बाद में भी संभव
वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए.कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के 99.99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से उनका नेतृत्व करें.
Posted By : Rajneesh Anand