नयी दिल्ली : सोनिया गांधी अभी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. 7 घंटे चली लंबी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद यही फैसला लिया गया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी और 6 महीने के भीतर नये अध्यक्ष की तलाश कर ली जाएगी.
मालूम हो कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को भारी गहमागहमी भरा रहा. बैठक में सोनिया गांधी को पत्र लिखने का मुद्दा हावी रहा. पत्र मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी खासा नाराज नजर आये. सोनिया गांधी ने तो पद छोड़ने की पेशकश कर दी थी और कहा कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करें. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें.
गुलाम नबी आजाद और पत्र लिखने वाले कुछ नेताओं पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी काफी नाराज नजर आये. सोनिया ने पत्र का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे पर अड़ गयीं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया.
Sonia Gandhi to remain Congress party's interim president for now, new chief to be elected within next 6 months. Congress Working Committee (CWC) meeting has concluded after 7 hours: Sources
— ANI (@ANI) August 24, 2020
पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने CWC में कहा – संगठन की बेहतरी के लिए कुछ चिंताएं थीं, उन्हें बताने के लिए पत्र लिखा था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास रखें. सूत्रों के अनुसार बैठक में अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ पार्टी संविधान के तहत कार्रवाई की जा सकती है. वहीं बैठक में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने सीमा में रहकर ही चिंताएं व्यक्त की अगर फिर भी किसी को लगता है कि हमने अनुशासन भंग किया है तो कार्रवाई की जा सकती है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra