CWC/Sonia Gandhi : कांग्रेस कार्यसमिति (CWC,सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में चल रही है. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के 52 वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर सदस्य चाहता है कि पार्टी का पुनरुद्धार हो लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोच्च रखने की जरूरत है.
सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि हमने 30 जून तक कांग्रेस के नियमित अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक रूपरेखा तय की थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस समयसीमा को अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया गया. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कृषि कानून को काला कानून भी बताया है.
तेल की बढ़ती कीमत को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार चले गये हैं. जिससे जनता त्रस्त है. रसोई गैसे की कीमत का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि महिलाएं घर कैसे चलाएंगी. एलपीजी की कीमत 1000 रुपये के पार चली गई है. यहां चर्चा कर दें कि 18 महीनों से अधिक वक्त के बाद पहली बार कांग्रेस नेताओं की ये ऑफलाइन बैठक चल रही है. इस बैठक में नए पार्टी अध्यक्ष से लेकर आने वाले चुनावों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है.
बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि आज हमेशा के लिए स्पष्टता लाने का मौका है. मैं कांग्रेस की पूर्णकालिक और सक्रिय अध्यक्ष हूं. मैं हमेशा स्पष्टवादिता की सराहना करती हूं, मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की आवश्यकता नहीं है, चलिए हम सब स्पष्ट चर्चा करें. सोनिया गांधी विदेश नीति चुनावी लामबंदी का क्रूर हथियार बन गयी है, हम सीमाओं पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. लखीमपुर खीरी में चौंकाने वाली घटनाएं भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता दिखाती है कि वह किसानों के विरोध को कैसे लेती है.
Also Read: Lakhimpur Kheri : सीन रीक्रिएशन से पुलिस ने सुलझाई गाड़ियों की ‘गुत्थी’! जांच में अब तक क्या मिला?
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिंदबरम सहित ‘जी 23′ के नेता भी नजर आ रहे हैं. ‘जी 23′ को सोनिया ने ‘नसीहत’ देते हुए कहा कि मुझसे मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है.
Posted By : Amitabh Kumar