11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया के सर्वर पर साइबर हमला, 45 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स की अहम जानकारियां लीक

नयी दिल्ली : एयर इंडिया के सर्वर (Air India server) पर साइबर हमला (Cyber attack) हुआ है. इससे कंपनी के करीब 45 लाख पैसेंजर्स का डेटा लीक हुआ है. एयर इंडिया (Air India) की ओर से एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है. कंपनी की ओर से बताया गया कि यात्री सेवा प्रणाली प्रदाता एसआईटीए (SITA) पर इसी साल फरवरी महीने में एक साइबर हमला हुआ था, जिसमें ये डेटा की चोरी की गयी है.

नयी दिल्ली : एयर इंडिया के सर्वर (Air India server) पर साइबर हमला (Cyber attack) हुआ है. इससे कंपनी के करीब 45 लाख पैसेंजर्स का डेटा लीक हुआ है. एयर इंडिया (Air India) की ओर से एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है. कंपनी की ओर से बताया गया कि यात्री सेवा प्रणाली प्रदाता एसआईटीए (SITA) पर इसी साल फरवरी महीने में एक साइबर हमला हुआ था, जिसमें ये डेटा की चोरी की गयी है.

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 10 सालों के दौरान विमान से सफर करने वाले पैसेंजर्स का डेटा लीक हुआ है. कंपनी ने बताया कि 11 अगस्त 2011 से लेकर 3 फरवरी 2021 के बीच एयर इंडिया के पैसेंजर्स की निजी जानकारियां लीक हुई हैं. इसमें पैसेंजर्स के नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी और यहां तक कि क्रेडिट कार्ड का डेटा भी शामिल है.

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि हालांकि हमारे डेटा प्रोसेसर लगातार सुधारात्मक कदम उठा रहे हैं, फिर भी यात्रियों से निवेदन करते हैं कि वे अपने व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए जितनी जल्दी हो सके अपना पासवर्ड बदल लें. बयान में एक निश्चित आंकड़ा देते हुए कहा गया कि एसआईटीए पर हुए इस साइबर हमले में दुनिया भर के 45 लाख पैसेंजर्स के डेटा लीक हुए हैं.

Also Read: वैक्सीन नहीं तो एयर इंडिया के पायलट रोक देंगे काम, जानिए यूनियन ने क्यों दी चेतावनी

लीक हुए डेटा में एयर इंडिया के पैसेंजर्स के डेटा भी शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि एसआईटीए ने कंपनी को इस साइबर हमले की सूचना दी है. फोरेंसिक एक्सपर्ट के माध्यम से इस साइबर हमले के स्तर और दायरे का पता लगाया जा रहा है. एसआईटीए ने यह भी कहा है कि इस साइबर हमले के बाद किसी और साइबर हमले के बारे में पता नहीं चला है.

बता दें कि एयर इंडिया भारत का एक मात्र सरकारी विमान सेवा प्रदाता कंपनी है. पिछले कई सालों से लगातार घाटे में चल रही कंपनी को भारत सरकार बेचने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नीलामी प्रक्रिया भी शुरू की गयी थी. एयर इंडिया घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी परिचालन करता है. एयर इंडिया के सर्वर पर साइबर हमला 45 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स डाटा लिक तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें