India Cyber Fraud List: इन 10 जिलों से होते हैं 80% साइबर फ्रॉड, जामताड़ा नहीं भरतपुर टॉप पर, देखें लिस्ट

India Cyber Fraud List: भारत देश के कुल 10 जिले ऐसे है जहां से सबसे अधिक साइबर अपराध होते है. गणना के अनुसार, करीब 80 प्रतिशत साइबर अपराध इन्हीं जिलों से होते है. आइए नजर डालते है एक बार सूची पर..

By Aditya kumar | September 24, 2023 8:36 PM
an image

India Cyber Fraud List: अगर आपको अब कोई ऐसा कॉल आए जो आपके करोड़पति बनने की बात कहे या कोई ऐसा कॉल जो आपको लुभावने ऑफर दे तो सावधान, आप किसी साइबर फ्रॉड के शिकार होने के कगार पर है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह कॉल आपको झारखंड के जामताड़ा से या हरियाणा के नूंह से आए. क्योंकि ताजा स्टडी में ये बात सामने आयी है कि इन दो जिलों का स्थान अन्य जिलों ने ले लिया है. और इस ऑनलाइन फ्रॉड का काम सबसे अधिक यहां से हो रहा है. ‘फ्रॉड से सावधान’, ये सलाह आए दिन आपको आपके मोबाईल, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म या अन्य जरिए से मिलती रहती होगी. आम तौर पर लोगों को यह भी जानकारी दी जाती है कि ऐसे कॉल्स ज्यादातर झारखंड के जामताड़ा एवं हरियाणा के नूंह जिले से आते है. लेकिन, एक स्टडी ने ऐसा खुलासा किया है अब ऐसा नहीं है. जी हां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में शुरू स्टार्टअप ने अपने अध्ययन में यह बात पता किया है कि देश में साइबर अपराध के केंद्र के रूप में कुख्यात झारखंड के जामताड़ा एवं हरियाणा के नूंह का स्थान अब राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले ने ले लिया है.

10 जिले ऐसे है जहां से होते है सबसे अधिक साइबर अपराध

आईआईटी-कानपुर में स्थापित एक गैर-लाभकारी स्टार्टअप, फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) ने अपने नए अध्ययन पत्र ‘ए डीप डाइव इनटू साइबर क्राइम ट्रेंड्स इम्पैक्टिंग इंडिया’ में इन निष्कर्षों का उल्लेख किया है. साथ ही उसमें यह जानकारी साझा की गई है कि भारत देश के कुल 10 जिले ऐसे है जहां से सबसे अधिक साइबर अपराध होते है. गणना के अनुसार, करीब 80 प्रतिशत साइबर अपराध इन्हीं जिलों से होते है. आइए नजर डालते है एक बार सूची पर…

  • भरतपुर (18 प्रतिशत),

  • मथुरा (12 प्रतिशत),

  • नूंह (11 प्रतिशत),

  • देवघर (10 प्रतिशत),

  • जामताड़ा (9.6 प्रतिशत),

  • गुरुग्राम (8.1 प्रतिशत),

  • अलवर (5.1 प्रतिशत),

  • बोकारो (2.4 प्रतिशत),

  • कर्मा टांड (2.4 प्रतिशत),

  • गिरिडीह (2.3 प्रतिशत).

साइबर अपराध की रोकथाम के लिए क्या है जरूरी ?

ये सभी जिले भारत में साइबर अपराध के मामलों में शीर्ष पर हैं जहां से सामूहिक रूप से 80 प्रतिशत साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता है. एफसीआरएफ के सह संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने बताया, ‘हमारा विश्लेषण भारत के 10 जिलों पर केंद्रित था जहां से सबसे अधिक साइबर अपराध को अंजाम दिया जाता है. जैसा कि श्वेत पत्र में पहचान की गई है, इन जिलों में साइबर अपराध के प्रमुख कारकों को समझना प्रभावी रोकथाम और खत्म करने की रणनीति तैयार करने के लिए आवश्यक है.’

Exit mobile version