Cyber Fraud Arrest: 180 करोड़ की ठगी, 930 मामले दर्ज, पकड़ में आया मास्टरमाइंड

Cyber Fraud Arrest: कोलकाता पुलिस ने साइबर ठगी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 180 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम शाखा की टीम ने इसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

By Pritish Sahay | January 9, 2025 11:01 PM
  • कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ा 180 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड
  • कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम शाखा की टीम ने बेंगलुरु से किया अरेस्ट
  • पूरे देश में इस गिरोह सदस्यों के खिलाफ 930 साइबर धोखाधड़ी के मामले हैं दर्ज
  • इस गिरोह के 10 सदस्यों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस, अब हाथ आया मास्टरमाइंड

Cyber Fraud Arrest: पूरे देश में डिजिटल अरेस्ट, पार्सल स्कैम, फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर झांसा देने समेत कई तरह से साइबर धोखाधड़ी के जरिये अब तक लगभग 180 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम चिराग कपूर उर्फ चिंतक राज (36) बताया गया है. कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु के अंजन पाड़ा इलाके में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर कोलकाता लाने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. साइबर धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह के सदस्यों पर देशभर में 930 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पहले ही इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. अब गिरोह का मास्टरमाइंड चिराग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरोह के कब्जे से दर्जनों बैंक खाते, पासबुक, राउटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं.

क्या है मामला

पुलिस सूत्र बताते हैं कि 17 जून, 2024 को देवेशी दत्ता नामक एक महिला ने 47 लाख रुपये की साइबर ठगी की शिकायत लाल बाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई थी. महिला ने शिकायत में बताया कि उसे नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देकर शातिर साइबर ठग के सदस्यों ने डिजिटल अरेस्ट कर उससे कुल 47 लाख रुपये वसूल लिये थे. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त महिला ने इन जालसाजों के कहने पर 7.40 लाख रुपये एक कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा किया था. इसके बाद जांच में पाया गया कि उक्त कंपनी उमा बनर्जी नामक महिला के नाम पर है. इसके बाद साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने आनंदपुर, पाटुली और नरेन्द्रपुर इलाके में छापामारी कर एक-एक कर गिरोह के कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. उस समय 104 पासबुक, 140 सिम कार्ड, 40 सील सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये गये थे. इसके बाद चिराग के नाम का पता चला था.

अब तक 180 करोड़ की राशि विभिन्न अकाउंट में जमा करवा चुका था गिरोह

पुलिस को जांच में पता चला कि इस गिरोह ने पूरे देश में अब तक लोगों से विभिन्न तरकीब से साइबर ठगी कर पूरे देश में बैंकों में खोले गये म्यूल अकाउंट ( किसी दूसरे के बैंक अकाउंट का गलत तरीके से इस्तेमाल करना) में कुल 180 करोड़ रुपये जमा करवाकर निकाल लिया था. आगे की जांच करने पर पता चला कि इस गिरोह के खिलाफ पूरे देश में अब तक 930 साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड चिराग कपूर उर्फ चिंतक राज है. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकाने से 3 राउटर, 2 हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, 1 लैंडलाइन फोन, चार मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड के साथ 5 अलग सिम कार्ड और 3 पैन कार्ड, 4 चेकबुक एवं एक यूएसबी और विभिन्न कंपनियों के रबड़ स्टांप जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

Naxal Encounter: तीन दिन में लिया बीजापुर का बदला, सुकमा में 3 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का अभियान जारी

Next Article

Exit mobile version