Cyber Security:वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत ने लगायी लंबी छलांग

भारत ने ग्लोबल साइबर सुरक्षा इंडेक्स (जीसीआई) 2024 में शीर्ष टियर यानी टियर 1 का दर्जा हासिल किया है. साइबर सुरक्षा इंडेक्स अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा जारी किया जाता है. भारत ने 100 में से 98.49 अंक हासिल कर साइबर सुरक्षा के ‘रोल-मॉडलिंग’ देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है.

By Anjani Kumar Singh | September 20, 2024 7:34 PM

Cyber Security: भारत ने साइबर सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. भारत ने ग्लोबल साइबर सुरक्षा इंडेक्स (जीसीआई) 2024 में शीर्ष टियर यानी टियर 1 का दर्जा हासिल किया है. साइबर सुरक्षा इंडेक्स अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा जारी किया जाता है. भारत ने 100 में से 98.49 अंक हासिल कर साइबर सुरक्षा के ‘रोल-मॉडलिंग’ देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है. दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (जीसीआई) 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली नोडल एजेंसी के तौर पर काम किया. इस उपलब्धि पर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव का पल है. इससे हमारी साइबर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और दूरसंचार क्षेत्र की वृद्धि को रेखांकित करता है.  


किन मानकों पर तय होता है सूचकांक


जीसीआई 2024 के पांच मानक, कानूनी, तकनीकी, संगठनात्मक, क्षमता विकास और सहयोग है. प्रश्नावली में 83 प्रश्न शामिल हैं, जो 20 संकेतकों, 64 उप-संकेतकों और 28 माइक्रो-संकेतकों को कवर करते हैं, जिससे प्रत्येक देश के साइबर सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाता है. जीसीआई ने पाया कि भारत की कानूनी संस्थाएं साइबर सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने और साइबर अपराध से लड़ने में सक्षम हैं. शिक्षा और जागरूकता भारत की साइबर सुरक्षा रणनीति का केंद्र बिंदु रही है. लक्षित अभियान और शैक्षिक पहलों ने निजी उद्योग, सार्वजनिक संस्थानों, नागरिक समाज और अकादमिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षित ऑनलाइन के चलन को बढ़ावा दिया है. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में साइबर सुरक्षा को शामिल करने से साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ी है. 

ReplyForward

Next Article

Exit mobile version