9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर सुरक्षा में दुनिया के टॉप 10 देशों में भारत भी हुआ शामिल

साइबर के क्षेत्र में भारत के बेहतर होते कदम का पता डिजिटल इंडिया की छठी वर्षगांठ से ठीक हुई है. भारत अब उन देशों के साथ भी खड़ा है जो खुद को तकनीक के तौर पर मजबूत और सुरक्षित मानते हैं.

नयी तकनीक बदलती सुरक्षा रणनीतियों के साथ भारत ने साइबर के क्षेत्र में भी बढ़त हासिल कर ली है. आईटीयू के वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. भारत ने 37 स्थानों की बढ़त के साथ अपनी जगह टॉप 10 में बनायी है. प्रमुख साइबर सुरक्षा मानकों पर भारत को दुनिया में 10वां स्थान मिला है.

साइबर के क्षेत्र में भारत के बेहतर होते कदम का पता डिजिटल इंडिया की छठी वर्षगांठ से ठीक हुई है. भारत अब उन देशों के साथ भी खड़ा है जो खुद को तकनीक के तौर पर मजबूत और सुरक्षित मानते हैं.

Also Read: जम्मू के सेना इलाकों में फिर दिखा ड्रोन, सेना अलर्ट

भारत दुनिया में एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है. हाल में ही भारत ने नया आईटी कानून लेकर इसके अधिकारों को सुरक्षा को और मजबूत करने की रणनीति तैयार की है. भारत सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहा है.

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने 29 जून 2021 को शुरू किए गए वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (जीसीआई) 2020 में भारत का 10वां स्थान दिया है. इस सूची में सबसे ऊपर अमेरिका है, इसके बाद ब्रिटेन और सऊदी दोनों दूसरे नंबर पर हैं.

Also Read: कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राशि तय करे सरकार

भारत साइबर के क्षेत्र में भी खुद को मजबूत कर रहा है. दुनिया भर से एक्सपर्ट्स और साइबर के क्षेत्र में बेहतर तकनीक पर भारत फोकस करता रहा है. डिजिटल इंडिया के माध्यम से तकनीक को और बेहतर करने और इस क्षेत्र में नयी रणनीति के साथ आगे बढ़ने का फैसला सरकार ने लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें