Cyclone Alert: तेज हवा और भारी बारिश के साथ आज होगी ‘फेंगल’ की तूफानी दस्तक, स्कूल-कॉलेज बंद, अलर्ट जारी
Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल की आज दस्तक होगी. भारत मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात तमिलनाडु के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. तूफान के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है.
Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल की आज भारतीय तट पर दस्तक हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज दोपहर के समय यह पुडुचेरी के पास तट को पार कर सकता है. तूफान की एंट्री के समय हवा की गति 70 किमी/घंटा से बढ़कर 80 या 90 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. आस-पास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान फेंगल तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है. यह चक्रवात फिलहाल बंगाल की खाड़ी में है. यहां से यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
मूसलाधार बारिश की संभावना
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चक्रवात फेंगल आज यानी 30 नवंबर को दोपहर के समय कराईकल और महाबलीपुरम के बीच से गुजर सकता है. इसके प्रभाव के कारण कई इलाकों में अगले 2 से 3 दिन बारिश होने की संभावना है. तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ेगा. अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं तूफान को देखते हुए पुडुचेरी मत्स्य पालन विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है. विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए मछुआरों को सतर्क रहने को कहा है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
चक्रवाती तूफान के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. रायलसीमा में भी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल लगातार आगे बढ़ रहा है. तूफान के कारण मूसलाधार बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं भूस्खलन होने की आशंका बनी हुई है.
पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद
बंगाल की खाड़ी से उठे इस चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण भारी बारिश की आशंका है. पुडुचेरी सरकार के सभी स्कूल और कॉलेज 29 और 30 नवंबर को बंद रखने का आदेश दे दिया है. आज भी पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे गये हैं. वहीं तूफान से राहत और बचाव के लिए भारतीय नौसेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
Also Read: Cyclone Fengal: तट की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल, समुद्र में मची है हलचल, देखें Video