Cyclone Alert: चक्रवात से दहशत में लोग, तूफान से निपटने के लिए खास तैयारी, IMD ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि आज सुबह दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. ओडिशा के तट से 6 मई को एक तूफान के टकराने की आशंका है.
Cyclone Alert Updates : ओडिशा के तट से आज एक तूफान के टकराने की आशंका है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. तूफान के खतरे से निपटने के लिए 17 NDRF और 175 फायर सर्विस की टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है. तूफान को लेकर पीके जेना (विशेष राहत आयुक्त, ओडिशा) ने जानकारी दी है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सूचित किया गया है कि दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है. इसके लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना बतायी जा रही है. इसके विकसित होने के बाद इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना आसान होगा.
18 ज़िलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया
आगे पीके जेना ने कहा कि एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी से मयूरभंज तक के 18 ज़िलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात के कारण 17 NDRF, 20 ODRAF और अग्निशमन सेवा विभाग की 175 टीमें जरूरत पड़ने पर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि 6 मई को यानी आज यह कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा जबकि 8 मई को इसके गहरे दबाव में तब्दील होने की आशंका है. इसके बाद यह चक्रवात में तब्दील होता है या नहीं उस संदर्भ में स्पष्ट जानकारी मिलेगी.
A Low Pressure Area has formed over South Andaman Sea and adjoining southeast Bay of Bengal in the morning of today, the 06th May 2022. To move northwestwards and intensify into a depression during next 48 hours. @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive pic.twitter.com/Z8YBFCz9vh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 6, 2022
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि आज सुबह दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. अगले 48 घंटों के दौरान यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. इससे पहले आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्र ने जानकारी दी कि इस समय के दौरान समुद्र अशांत रहेगा. मछुआरों को समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है. 6 मई से तटीय जिलों में 40 से 50 किमी. की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं 8 तारीख से हवा की गति बढ़कर 55 से 65 किमी तक पहुंच जाएगी.
Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: ओडिशा के तट से टकराएगा तूफान, दिल्ली में अगले सप्ताह चलेगी लू, जानें मौसम
सुरक्षा के लिए किये गये खास इंतजाम
ओडिशा के 18 संवेदनशील जिलों में आपातकालीन कार्यालयों और नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे खोले रखने का आदेश दिया गया है. खतरे वाले स्थानों से लोगों को स्थानांतरित करने का प्रयास जारी है. विशेष तौर से कच्चे घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है. विशेष राहत आयुक्त ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को बाढ़ आश्रय स्थल की व्यवस्था करने को कहा है. इन आश्रय स्थलों में पानी, शौचालय, लाइट, जनरेटर आदि की व्यवस्था है या नहीं, इसका खास ख्याल रखा जाएगा.