मुख्य बातें
सुपर साइक्लोन अम्फान आज भारत में दस्तक दे सकता है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के अलावा देश के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. करीब 21 साल पहले यानी 1999 में ऐसा ही चक्रवाती तूफान भारत में आया था. इस तूफान के खतरे को देखते हुए इसको देखते हुए आर्मी, एयर फोर्स के साथ एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार अम्फान प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. आज यानी 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा द्वीप तथा बांग्लादेश के हतिया द्वीपसमूह के बीच दस्तक दे सकता है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
