लाइव अपडेट
20 मई को लैंडफॉल 'फानी' की तरह हो सकता है: एनडीआरएफ डीजी
एनडीआरएफ के प्रमुख एस प्रधान ने कहा कि 'अमफान' को सुपर साइक्लोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है, 20 मई को लैंडफॉल बनाने की उम्मीद है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि यह दूसरी बार है जब 1999 के बाद भारत में इस तरह का गंभीर चक्रवात आएगा.
1999 के बाद, अम्फान बंगाल की खाड़ी में केवल दूसरा सुपर साइक्लोन है
भारत के मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात अम्फान बंगाल की खाड़ी में पिछले दो दशकों में बनने वाला दूसरा सुपर साइक्लोन है.
सुपर साइक्लोन 'अम्फान' तेज होने से भारी वर्षा होने की संभावना
मौसम विज्ञान भुवनेश्वर केंद्र के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा है कि सुपर साइक्लोन अम्फान तेज होने के साथ ही कल जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। सभी चेतावनी और विचारोत्तेजक उपाय जारी किए गए हैं
पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोगों को तटों से निकालना शुरू किया
20 मई को पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फन की संभावना के साथ, ममता बनर्जी सरकार ने तटीय क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को निकालना शुरू कर दिया और सरकारी अधिकारियों को 24 घंटे कार्य मोड पर डाल दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के जिला मजिस्ट्रेटों को रखा है, जो उच्च सतर्कता और तटीय क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन टीमों को अधिकतम नुकसान पहुंचाने की संभावना है
पश्चिम बंगाल तट पर ‘अम्फान' चक्रवाती तूफान 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ 20 मई की शाम पहुंचेंगा
केंद्र सरकार ने बताया है कि पश्चिम बंगाल तट पर अम्फान बेहद विकराल चक्रवाती तूफान के रूप में 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ 20 मई की शाम को पहुंचेंगा
तूफान ने लिया खतरनाक रूप, पीएम मोदी ने 25 NDRF की टीम को तैनात किया
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान ने खतरनाक रूप ले लिया है.जिसको देखते हुए पीएम मोदी ने 25 एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया है.
सुपर साइक्लोन में तूफान तेज हो गया, बुधवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर होने की संभावना है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज कहा कि यह तूफान आज तड़के 2.30 बजे बंगाल की खाड़ी के ऊपर ’बेहद गंभीर’ हो गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने वाले हैं.
अगले 6 घंटे में अम्फान के सुपर साइक्लोनिक तूफान में तेजी आने की संभावना है
भुवनेश्वर आईएमडी के निदेशक ने बताया है कि अगले 6 घंटे में अम्फान के सुपर साइक्लोनिक तूफान में तेजी आने की संभावना है.हमने गजपति, पुरी, गंजमजगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. कल की वर्षा की गतिविधि बालासोर, भद्रक, जाजापुर, मयूरभंज, खुर्जा, कटक में बढ़ाई जाएगी.
चक्रवात अम्फान और कोरोना वायरस की दौहरी चुनौती से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 37 टीम तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक ने कहा कि बल पूरी तरह से सभी उपकरणों और पैराफर्नेलिया के साथ तैयार है, जो "विकासशील स्थिति का सामना करने के लिए है, जो भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आज शाम को एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और जारी रहेगा" कुछ समय के लिए ऐसा ही हो. "पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NDRF द्वारा कुल 37 टीमों को तैनात किया गया है,
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान अम्फन के कारण अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश होने चेतावनी जारी की है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में ना जाये. वहीं 17-18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 18-20 मई 2020 के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में ना जाये.
पीएम मोदी ने बुलाई मीटिंग
Tweet
चक्रवाती तूफान अम्फान के मद्देनजर आज शाम 4 बजे पीएम मोदी गृह मंत्रालय और एनडीएमए के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Tweet
दिल्ली मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि अम्फान 12 घंटों में एक सुपर चक्रवात में बदलेगा. ये अभी उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में गति करेगा 20 तारीख की दोपहर या शाम को ये दीघा/हातिया द्वीपों को बीच से पार करेगा. इस दौरान इसकी गति 155-165km/hr और गंभीर होने पर 185km/hr हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की चेतावनी
Tweet
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में चक्रवाती तूफान अम्फान पिछले 6 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा और अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलते हुए आज 2:30 बजे बंगाल की दक्षिण खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में केंद्रित रहा है.
खतरनाक रुप ले सकता है चक्रवाती तूफान अम्फान
स्काईमेटवेदर के अनुसार चक्रवाती तूफान, अम्फन बंगाल की केंद्रीय खाड़ी के ऊपर है और 13N और 86.2E के आसपास, पारादीप से लगभग 800 किमी दक्षिण और दीघा के 950 किमी एसएसडब्ल्यू पर केंद्रित है. यह तूफान पिछले 12 घंटों में लगभग 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर चला गया है. यह अगले छह घंटों में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में भी तीव्र हो सकता है.
अलर्ट पर हैं ये राज्य
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.और लोगों से सतर्क रहते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है.
पटना में अब पारा 40 डिग्री
पटना में अधिकतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस बढ़ कर सामान्य के करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अप्रैल व मई में पटना में इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा है. हवा की रफ्तार नहीं होने और तेज धूप के चलते यह तापमान बढ़ा.
बिहार में भी बारिश की आशंका, अगले 72 घंटे अहम
पिछले साल फोनी तूफान के प्रभाव से बिहार में जबरदस्त बारिश हुई थी. इस साल अम्फान या अम-पुन नाम के तूफान से बिहार परेशान हो सकता है. यह तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा है. इसके ओड़िशा के पारादीप, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के खेपूपारा में टकराने की उम्मीद है. हालांकि, इन तीनों समुद्री तटवर्ती क्षेत्रों में टकराने से बिहार का प्रभावित होना निश्चित है. हालांकि, मौसम विज्ञानी अभी इस तूफान के हिस्टोरिकल पाथ का पता लगा रहे हैं, ताकि अलर्ट जारी किया जा सके. फिलहाल आइएमडी, पटना के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर-पूर्व बिहार में असर ज्यादा पड़ेगा.
खतरनाक रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान अम्फान
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान अम्फान कुछ ही घंटों में खतरनाक रूप ले सकता है. इस तूफान के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है. चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बना था, जो धीरे-धीरे चक्रवात में बदलने लगा है. यह चक्रवात 17 मई से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट की तरफ बढ़ा था, बढ़ेगा. 18 मई यानी आज यह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
कल हल्की बारिश की संभावना
आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कल से मौसम का हाल बिगड़ने की संभावना विशेषज्ञों ने जतायी है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं व चार एमएम बारिश होने की संभावना है. गत तीन दिनों से लगातार पारा चढ़ रहा है, जिससे उमस भरी गर्मी जारी है. आज से दक्षिणी-पूर्वी हवा चलने की संभावना है. रविवार को आसपास का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रही. हवा में नमी की मात्रा 79 प्रतिशत रही व 5.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी हवा चली.
करवट ले सकता है मौसम
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग आशंका जताई है कि राजधानी और आसपास के इलाकों में तूज हवा चल सकती है, साथ ही दिनभर बादल भी छाए रह सकते हैं.
कोलकाता में बारिश
बंगाल के कुछ इलाकों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का अनुमान है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश हो सकती है. 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों और इसके आसपास 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने और फिर 19 मई की दोपहर से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. हवा की गति 20 मई की सुबह 75 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है.