Cyclone Amphan live updates: भारत से टकराया महातूफान, अगले 4 घंटे तक मुश्किल में रहेगी लाखों जान, देखें Videos और Photos

cyclone Amphan hit landfall live updates: अम्फान साइक्लोन ने खतरनाक रूप ले लिया है. पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हतिया आइसलैंड के बीच ये तूफान टकरा चुका है. इस महातूफान का असर अगले चार घंटे तक देखा जा सकेगा. शुरुआती जो तस्वीरें सामने आ रही हैं इसमें कोलकाता पूरी तरह अंधेरे में डूब चुका है. इसके अलावा पश्चिम बंगा और ओडिशा के 6 लाख लेागों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कुछ वीडियोज में देखने को भी मिल रहा है कि तूफान 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जब टकराया तो तमाम पेड़ों, घरों और इलाकों को उड़ा दिया. और ज्यादा तस्वीरों और वीडियोज के लिए Prabhat Khabar के साथ इस Live Blog में बने रहिए...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2020 5:30 PM
an image

मुख्य बातें

cyclone Amphan hit landfall live updates: अम्फान साइक्लोन ने खतरनाक रूप ले लिया है. पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश में हतिया आइसलैंड के बीच ये तूफान टकरा चुका है. इस महातूफान का असर अगले चार घंटे तक देखा जा सकेगा. शुरुआती जो तस्वीरें सामने आ रही हैं इसमें कोलकाता पूरी तरह अंधेरे में डूब चुका है. इसके अलावा पश्चिम बंगा और ओडिशा के 6 लाख लेागों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कुछ वीडियोज में देखने को भी मिल रहा है कि तूफान 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जब टकराया तो तमाम पेड़ों, घरों और इलाकों को उड़ा दिया. और ज्यादा तस्वीरों और वीडियोज के लिए Prabhat Khabar के साथ इस Live Blog में बने रहिए…

लाइव अपडेट

थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर एक को बंद कर दिया गया

सुपर साइक्लोन अम्फान के तीव्रता व संभावित खतरे को देखते हुए तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर एक को बंद कर दिया गया है. जबकि, यूनिट दो से उत्पादन जारी रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर यूनिट एक को शटडाउन किया गया है. विद्युत संचरण बोर्ड के निर्देशानुसार, प्रबंधन ने एहतियातन यह कदम उठाया है. बताया गया कि तूफान का असर ग्रिड लाइन पर भी पड़ सकता है. ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है. जीएम टीटीपीएस घनश्याम कुमार ने बताया कि विद्युत संचरण बोर्ड के निर्देश पर यूनिट एक बंद किया गया है. गुरुवार तक यह यूनिट शटडाउन कंडीशन में ही रहेगी.

110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही

कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में 110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. आईएमडी डीजी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नुकसान होने की संभावना है इसलिए ज्यादा से ज्यादा ऐहतियात बरतें.

सुंदरबन के पास महातूफान का नजारा

दमदम हवाईअड्डे पर सारी उड़ानें रद्द

कोलकाता में भीषण चक्रवाती तूफान अम्पन के खतरे को देखते हुए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सारी गतिविधियां रोक दी गयी हैं. हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर सारी गतिविधियां रोकी गयी हैं. वैसे लॉकडाउन की वजह से साधारण विमानों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां पहले से ही प्रतिबंधित हैं, लेकिन आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए कुछ फ्लाइट्स का परिचालन हो रहा है. इसमें मूलरूप से कार्गो फ्लाइट ही शामिल हैं लेकिन चक्रवाती तूफान अम्पन के खतरे को देखते हुए इन गतिविधियों पर भी फिलहाल रोक लगायी गयी है.

Exit mobile version