मुख्य बातें
Amphan super cyclone live updates : अम्फान चक्रवात (Amphan Cyclone) दीघा के तट से बुधवार को टकराया. टकराने के साथ की भीषण चक्रवात अम्फान ने अपना विकराल रूप दिखाया और भारी तबाही मचायी. चक्रवात को देखते हुए बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. हालांकि चक्रवात से निपटने के लिए NDRF की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई हैं. पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीमों सहित देश की तीनों सेनाएं भी एक्टिव मोड में हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल का इतना नुकसान हुआ है कि उसे शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता है. कम से कम 20 से 21 लोगों की मौत हुई है. नुकसान कितना हुआ इसका अंदाजा लगाने में अभी कुछ दिन लगेंगे. तूफान अम्फान (news of cyclone) से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…
