Cyclone Asna: चक्रवात असना का कहर, अगले 24 घंटे इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Cyclone Asna: चक्रवात असना का असर देशभर के कई राज्यों में देखने का मिल रहा है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात बाढ़ की चपेट में हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 2, 2024 7:03 AM

Cyclone Asna: मौसम विभाग ने चक्रवात असना के बारे में बताया कि अगले 24 घंटे में दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मन्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नांदयाल जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, कोनासीमा, पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी और अन्य जिलों के साथ-साथ रायलसीमा क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश इस समय बाढ़ की चपेट में है.

झारखंड में 7 सितंबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 7 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

तेलंगाना बाढ़ की चपेट में, एक्शन में केंद्र सरकार

भारी बारिश के बाद तेलंगाना बाढ़ की चपेट में है. राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव मदद आ अश्वासन दिया है. बाढ़ और भारी बारिश को देखते हुए 99 ट्रेन रद्द कर दी गईं और चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं, जबकि 54 ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया. मौसम केंद्र ने रविवार को कहा कि रविवार दोपहर 13:00 बजे से दो सितंबर सुबह 8:30 बजे तक तेलंगाना के आदिलाबाद, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिला, यादाद्री भुवनगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, कामारेड्डी और महबूबनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इस पूर्वानुमान के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.

भारी बारिश से गुवाहाटी जलमग्न, सामान्य जनजीवन प्रभावित

असम के गुवाहाटी में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी भर गया. मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. दिसपुर और सोनापुर के कुछ इलाकों में जलभराव हो सकता है. भारी बारिश होने के कारण दृश्यता कम हो सकती है तथा कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा आंधी/बिजली गिरने के दौरान खेतों में काम न करें.

राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश, मानसून अभी हफ्ते भर और सक्रिय रहेगा

राजस्थान में मानसून लगातार सक्रिय है और राज्य में अब तक सामान्य से लगभग 50 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारिश का दौर अभी कम से कम एक सप्ताह और जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और आगामी एक सप्ताह तक कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने तथा दो-तीन सितंबर से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.

ओडिशा में 4 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने ओडिशा में इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. उसने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में चार सितंबर तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटे में पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. उसने बताया कि हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version