Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय ने लिया भयंकर रूप, सैकड़ों ट्रेनें रद्द, गुजरात में दिख रहा चक्रवात का जोरदार असर
Cyclone Biparjoy: मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून को गुजरात तट को पार कर सकता है. गुजरात में तूफान की आहट अभी से ही आने लगी है. गुजरात के द्वारका के तटों ऊंची-ऊंची लहरे टकरा रही है. रेलवे के तूफान को देखते हुए सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने भयंकर रूप ले लिया है. वहीं तूफान को देखते हुए पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि भयावह तूफान की आशंका को देखते हुए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.बता दें, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर सात राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. भारत में इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात और महाराष्ट्र में देखने को मिल सकता है. तूफान को लेकर गुजरात में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बिपरजॉय तूफान को लेकर पीएम मोदी ने भी इमरजेंसी बैठक की.
67 ट्रेनें रद्द
चक्रवात बिपरजोय भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. वहीं तूफान को देखते हुए पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि चक्रवात को देखते हुए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
67 trains have been cancelled, in view of cyclone 'Biparjoy' says CPRO Western Railway. pic.twitter.com/Pe44DJgdqn
— ANI (@ANI) June 12, 2023
गुजरात में आज 56 ट्रेनें रद्द की गईं
गुजरात के बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में आज 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कल से 15 जून तक 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
56 trains have been cancelled today in the Biparjoy-affected areas of Gujarat and from tomorrow onwards till 15th June 95 trains will remain cancelled due to the effect of Biparjoy: Western Railway pic.twitter.com/VTMZ2l7dCG
— DeshGujarat (@DeshGujarat) June 12, 2023
चक्रवात बिपारजॉय के कारण दिल्ली में बारिश
अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है. एक निजी पूर्वानुमान एजेंसी ने यह जानकारी दी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 15 और 16 जून को दिल्ली में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जाहिर की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लकेर की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की. यह चक्रवात गुरुवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में दस्तक दे सकता है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए. बैठक में तूफान को लेकर बताया गया कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में 15 जून सुबह से शाम तक 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ तूफान आ सकता है और हवा की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
द्वारका के तटों से टकरा रही हैं ऊंची-ऊंची लहरें
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून को गुजरात तट को पार कर सकता है. गुजरात में तूफान की आहट अभी से ही आने लगी है. गुजरात के द्वारका के तटों ऊंची-ऊंची लहरे टकरा रही है.
Also Read: कोविन पोर्टल डेटा लीक मामलाः गृह मंत्रालय का दावा- पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित, लीक की बात निराधार
#WATCH | Tidal waves hit Dwarka as Extremely Severe Cyclonic Storm 'Biparjoy' is expected to cross Gujarat coast on June 15 pic.twitter.com/tP9uEEbuGv
— ANI (@ANI) June 12, 2023