Loading election data...

Cyclone Biporjoy: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ बरपाएगा कहर? IMD ने किया अलर्ट

आईएमडी ने एक बयान में कहा, दबाव दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना है जो भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे गोवा से लगभग 920 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 1120 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 1160 किलोमीटर दक्षिण और कराची से 1520 किमी दक्षिण में केंद्रित था.

By ArbindKumar Mishra | June 6, 2023 6:00 PM

मानूसन में हो रही देरी के बीच देश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा मंडराने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अरब सागर में बने दबाव क्षेत्र के अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके मद्देनजर उत्तर और दक्षिण गुजरात तटों के सभी बंदरगाहों पर डिस्टैंट कॉशनरी-1 (डीसी-1) सिग्नल सक्रिय करने के लिए कहा गया है.

मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी गयी सलाह

भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवात की संभावना और खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों से गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है. अहमदाबाद में मौसम निदेशक मनोरमा मोहंती ने संवाददाताओं से कहा, हमने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी उत्तर गुजरात के बंदरगाहों के लिए है. यदि मछुआरे गहरे समुद्र (उत्तर या दक्षिण गुजरात) में मछली पकड़ रहे हैं, तो उन्हें तुरंत लौट आना चाहिए.

24 घंटे में चक्रवाती तूफान आने की संभावना

आईएमडी ने एक बयान में कहा, दबाव दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना है जो भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे गोवा से लगभग 920 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 1120 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 1160 किलोमीटर दक्षिण और कराची से 1520 किमी दक्षिण में केंद्रित था. इसने कहा कि अगले 24 घंटों में पूर्वी-मध्य अरब सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने तथा चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

Also Read: Cyclone News: निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में होगा तब्दील, आईएमडी ने बारिश को लेकर जानें क्या कहा

आईएमडी ने भारी बारिश की जतायी संभावना

मौसम विभाग ने अभी यह पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया है कि चक्रवाती तूफान गुजरात तट से टकराएगा. इस चक्रवात के गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि हालांकि, इससे तटीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version