Cyclone Burevi Latest Update नयी दिल्ली : चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclone Burevi) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) से फोन पर बातचीत की. शाह ने राज्य में इस चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया और केंद्र की ओर से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने एक ट्विट के माध्यम से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) चक्रवाती तूफान के मद्देनजर केरल और तमिलनाडु के लोगों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.
शाह ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर बातचीत की. मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल की जनता को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ के कई दलों को तैनात किया जा चुका है.’
इस चक्रवाती तूफान के शुक्रवार को दक्षिणी तट से टकराने की आशंका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इससे भारी तबाही की उम्मीद जतायी जा रही है. केंद्र की ओर से दोनों राज्यों में आपदा मोचन बल की कई टीमों को तैनात किया गया है, ताकि नुकसान को कम किया जा सके. मछुआरों और तटीय क्षेत्र के लोगों के लिए बार-बार चेतावनी जारी की जा रही है.
स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर खोले गये हैं और पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तिरुवनंतपुरम की जिला कलेक्टर नवजोत सिंह खोसा ने बुधवार को बताया कि तूफान के मद्देनजर हम पिछले कई दिनों से इससे निपटने की तैयारी कर रहे हैं. 175 परिवारों के 697 लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है. 2489 अन्य कैंपों बनाये गये हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 8 टीम पहुंच गई हैं. एयरफोर्स और नेवी रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशंस के लिए अलर्ट मोड में हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि केरल, पुडुचेरी, और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी चक्रवात तेजी से पनप रहा है. इसके इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही यहां 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी. इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Posted By: Amlesh Nandan.