22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Burevi, Weather Forecast : ‘बुरेवी’ मचाएगा तबाही ? मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, पीएम मोदी की पैनी नजर

Cyclone Burevi Weather Forecast : चक्रवात निवार के बाद अब केरल और तमिलनाडु पर एक और चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है जिसका नाम 'बुरेवी' (Cyclone Storm Burevi) है. बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना मौसम विभाग (Weather Forecast) ने व्यक्त की है. इस बाबत भारत मौसम विभाग (IMD Alert) ने चेतावनी जारी की है.

चक्रवात निवार के बाद अब केरल और तमिलनाडु पर एक और चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है जिसका नाम ‘बुरेवी’ (Cyclone Storm Burevi) है. बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव का क्षेत्र बन रहा है, इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना मौसम विभाग (Weather Forecast) ने व्यक्त की है. इस बाबत भारत मौसम विभाग (IMD Alert) ने चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो चक्रवात ‘बुरेवी’ मन्नार की खाड़ी में उभरेगा और 4 दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पंबन के बीच दक्षिण तमिलनाडु को पार कर सकता है. विभाग ने चक्रवात ‘बुरेवी’ के मद्देनजर केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करने का काम किया है. चक्रवाती तूफान के दक्षिण तमिलनाडु में चार दिसंबर तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है.

‘बुरेवी’ के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका : केरल में चक्रवात ‘बुरेवी’ के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका व्यक्त की गई है जिसके मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए 2000 से अधिक राहत शिविर खोलने का काम किया हैं जबकि पांच दिसंबर तक तट पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Also Read: MDH Masala king Dharmpal Gulati Died : पाकिस्तान से भारत पहुंचे धर्मपाल गुलाटी के पॉकेट में थे महज 1500 रुपये, तांगे वाले से मसाला किंग बनने की कहानी…

पीएम मोदी ने पिनराई विजयन से बात की : चक्रवात ‘बुरेवी’ के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस संबंध में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चक्रवात से जुड़े मामलों पर चर्चा की है. हमने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में उन्हें बताया है.

आईएमडी का पूर्वानुमान : विजयन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में तीन से पांच दिसंबर तक भारी बारिश और तेज हवा चलेगी.

Also Read: Bank Holidays : बैंकों में इतने दिनों की है छुट्टी, बैंक जानें से पहले देख लें ये लिस्ट

उत्तर भारत का मौसम : इधर उत्तर भारत में ठंड की शुरूआत हो चुकी है. हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर का महीना 71 वर्ष में सबसे सर्द रहा. इस महीने औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, 1949 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों पर नजर डालें तो, 1938 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, 1931 में नौ डिग्री सेल्सियस और 1930 में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें