Cyclone Dana Tracker : मध्य प्रदेश में भी तांडव मचाएगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Cyclone Dana Tracker: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने की संभावना व्यक्त की गई है. जानें मौसम विभाग ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | October 25, 2024 7:34 AM

Cyclone Dana Tracker : ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तटीय क्षेत्र से टकराया है जिसका असर झारखंड और छत्तीसगढ़ के अलावा कई अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी नजर आ रहा है जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, दाना के प्रभाव से सूबे में बादल छा सकते हैं. इसके साथ ही पूर्वी मप्र में जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों कहीं-कहीं बारिश भी देखने को मिल सकती है.

हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी होने के कारण गुरुवार को मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं 20 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

तूफान दाना का असर मध्य प्रदेश में दिखेगा

मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि तूफान का असर शुक्रवार से ही पूर्वी मध्य प्रदेश में दिख सकता है जिसके प्रभाव से बादल छाएंगे. रीवा, जबलपुर, शहहोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.

Read Also : Cyclone Dana Tracker: चक्रवाती तूफान दाना का कहर, इन राज्यों में भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद

अभी कहां है तूफान दाना

ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के तटीय क्षेत्र से टकराया. मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ाता नजर आया. इसके बाद फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंच गया. हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई.

Read Also : Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान का दिखने लगा असर, झारखंड में अलर्ट, जानें अगले 12 घंटों का मौसम

Next Article

Exit mobile version