Cyclone Fengal: तबाही मचाने आया चक्रवात फेंगल, चेन्नई और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ भारी बारिश, देखें Video

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दिखने लगा है. सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में दिख रहा है.

By ArbindKumar Mishra | November 30, 2024 10:20 PM

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से चेन्नई के पट्टिनापक्कम समुद्र तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने बताया, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान फेंगल पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ गया. यह पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 3 से 4 घंटों के दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/A1ZRyD4tyWh1YciD.mp4

चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव

चक्रवाती तूफानी फेंगल की वजह से चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं. जबकि बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पुडुचेरी में वॉर रूम तैयार

चक्रवाती तूफाल फेंगल को देखते हुए राहत और बचाव कार्य में टीमों को तैनात कर दिया गया है. पुडुचेरी के जिला कलेक्टर ए कुलोथुंगन ने बताया, जिला प्रशासन की ओर से चक्रवात फेंगल के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. वॉर रूम तैयार कर लिया गया है. राहत केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं, वहां सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. चेतावनी संदेश भी भेज दिए गए हैं. करीब 4000 सरकारी अधिकारियों को राहत कार्य में लगाया गया है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित स्थानों का निरीक्षण किया.

1 दिसंबर को तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल और माहे, दक्षिण आतंरिक कर्नाटक, रॉयलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भारी बारिश का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version