Cyclone Fengal: तट की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल, समुद्र में मची है हलचल, देखें Video

Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल कल तट पर दस्तक दे सकता है. तूफान के कारण तमिलनाडु सहित कई और राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. तट पर फेंगल की दस्तक से पहले बंगाल की खाड़ी में हलचल काफी बढ़ गई है.

By Pritish Sahay | November 29, 2024 8:42 PM
an image

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है. यह चक्रवात फिलहाल बंगाल की खाड़ी में स्थित है. यहां से यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल (30 नवंबर) को दोपहर के आसपास पुडुचेरी के पास तट को यह पार कर सकता है. इस दौरान, हवा की गति 70-80 किमी/घंटा से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

एडवाइजरी हुई जारी

पुडुचेरी मत्स्य पालन विभाग ने तूफान की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है. विभाग ने कहा है कि मछुआरे अपनी मछली पकड़ने वाली नौकाएं और अन्य उपकरणों को लेकर ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए मछुआरों को सावधान रहने को कहा है.

समुद्र में उठ रही है ऊंची-ऊंची लहरें

तूफान की दस्तक के साथ बंगाल की खाड़ी में हलचल काफी तेज हो गयी है. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में समुद्र के किनारे लहरें तेज गति से आ रही हैं. चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. IMD का अनुमान है कि यह चक्रवात कल दोपहर तक महाबलीपुरम और उसके आसपास दस्तक दे सकता है.

पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश की संभावना है. तूफान के कारण भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सरकार के सभी स्कूल और कॉलेज में दो दिन की छुट्टी कर दी है. 29 और 30 नवंबर को स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है.

Also Read: Kal ka Mausam: नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी सर्दी, इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

Exit mobile version