Cyclone Fengal Tracker: चक्रवात फेंगल का कहर, इन राज्यों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी
Cyclone Fengal Tracker: चक्रवात फेंगल की वजह से देश के कई राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश, तो कुछ राज्यों में भारी बारिश हो रही है.
Cyclone Fengal Tracker: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिक देखने को मिल रहा है. पुडुचेरी और चेन्नई में भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से चेन्नई से उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
1 दिसंबर को यहां होगी अत्यधिक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अत्यधिक भारी बारिश होगी. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेट अलर्ट जारी किया है. जबकि केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रॉयलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश में भारी को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है.
2 दिसंबर को यहां होगी अत्यधिक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात फेंगल की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रॉयलसीमा में भारी बारिश को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है.
3 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से 3 दिसंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में बहुत अधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है.