23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Fengal Tracker: चक्रवात फेंगल से भारी तबाही, पुडुचेरी और तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो

Cyclone Fengal Tracker: चक्रवाती तूफान फेंगल ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है. तेज हवा और बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.

Cyclone Fengal Tracker: चक्रवात फेंगल के बारे में विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के एमडी केवीएस श्रीनिवास ने कहा, “चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार रात 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच उत्तरी तमिलनाडु को पार कर गया है. यह पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. पिछले 6 घंटों के दौरान यह एक ही स्थान पर स्थिर था. इसके बहुत धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है”.

कुछ इलाकों में 56 सेंटीमीटर बारिश

चक्रवात फेंगल पर तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन राजेश लखानी ने कहा, चक्रवात गुजर चुका है और अब हमारा ध्यान नुकसान की भरपाई पर केंद्रित है. अब तक भारी बारिश हुई है. कुछ इलाकों में 56 सेंटीमीटर बारिश हुई है. चक्रवात कुछ समय के लिए रुका हुआ था इसलिए बारिश बहुत ज्यादा थी. बहुत सारे पेड़ गिर गए हैं और पानी जमा हो गया है. लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है. अकेले विलुप्पुरम में 49 राहत शिविर हैं. बहुत सारे खंभे गिर गए हैं इसलिए सड़क यातायात के साथ-साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है जिसे अब बहाल किया जा रहा है”.

Also Read: Viral Video: चक्रवात फेंगल ने रोका रास्ता, लैंडिंग के पहले लड़खड़ाया विमान, अटक गई यात्रियों की सांस

पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कैलाशनाथन ने कृष्णा नगर में बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के काम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से बारिश के कारण क्षेत्र में पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी ली. लगातार बारिश होने से पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भारतीय सेना के जवानों ने राहत और बचाव अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें