23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Gulab: ओडिशा में भारी बारिश के आसार, 11 जिलों में अलर्ट, NDRF की 24 टीमें तैनात

Cyclone Gulab IMD Alert भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात गुलाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश को आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने इसकी जानकारी दी है.

Cyclone Gulab IMD Alert भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात गुलाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश को आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने इसकी जानकारी दी है.

वहीं, ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने कहा कि चक्रवात गुलाब अभी गोपालपुर से 180 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की तरफ स्थित है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ चल रहा है. इसके आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच आज देर शाम या रात तक लैंडफाल की संभावना है. पीके जेना ने कहा कि निगरानी रखी जा रही है.

पीके जेना ने साथ ही बताया कि मार्ग और लैंडफॉल का ठीक समय 2-3 घंटों में ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा. प्रभाव की वजह से गंजम, गजपति में हवा की गति 70-80 किलोमीटर रहने की संभावना है. इस दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके प्रभाव को देखते हुए ओडिशा के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पीके जेना ने बताया कि एनडीआरएफ की 24 टीमों को तैनात किया गया है.

इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चक्रवात गुलाब की तैयारियों को लेकर चक्रवात प्रभावित 11 जिलों के जिलाधिकारियों के सा​थ बैठक की. जानकारी के मुताबिक, चक्रवात गुलाब के मद्देनजर ओडिशा में अब तक 3409 लोगों को निकाला गया है, जबकि 204 को शेल्टर होम भेजा गया है. इसके साथ ही राहत बचाव दल को भी अलग-अलग इलाकों में भेज दिया गया है् निचले इलाकों से लोगों को निकाल लिया गया है, ताकि चक्रवाती तूफान की वजह से किसी की जान ना जाए.

चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से पुरी, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, खोरधा, गंजम, नयागढ़, कंधामाल और कट्टक के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. अगले दो दिनों तक ओडिशा के तटीय इलाकों और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें